चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद, एक गिरफ्तार
भभुआ (कार्यालय) : जिले में लगातार हो रही बाइक की चोरी पर जहां एक तरफ लगाम लगी है, वहीं बरामदगी का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एसपी द्वारा आरक्षी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार व मुकेश कुमार की तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी.
इस टीम ने चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ सोनहन यदुपूर निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सभी मोटरसाइकिल चैनपुर थाने के करजी बाजार स्थित उपेंद्र बिंद के गैराज से बरामद किये गये हैं. गत 15 दिनों में यह दूसरा मौका है, जब स्पेशल टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिलें एक साथ बरामद की हैं. एसपी रत्नमणि संजीव ने बताया कि करजी में जहां से ये सभी चोरी बाइक बरामद की गयी है, वह उपेंद्र बिंद का गैरेज है.
वह चोरी की बाइकों के पार्ट्स को खोल कर बाइकों का रंग-रूप बदल कर उसे खपाने का काम करता था. 12 जून को पकड़े गये बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य फर्जी कागजात बनाता था. इस पूरे मामले में प्रमोद की गिरफ्तारी हुई. उपेंद्र बिंद फरार चल रहा है. एसपी ने बताया की पुलिस को इस मामले में कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आनेवाले दिनों में बड़े गिरोह का परदाफाश हो सकता है.
उस गिरोह के पास चोरी के चारपहिया वाहनों के भी होने की खबर है. पुलिस द्वारा बाइक चोरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अब पुलिस की नजर जिला मुख्यालय में सक्रिय बाइक चोरों पर है.