लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर पीटा, किया पुलिस के हवालेप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के विद्युत कॉलोनी के पास पिकअप की चपेट में आकर एक दस वर्षीय किशोर बुरी तरह से घायल हो गया. किशोर को धक्का मार भाग रहे पिकअप चालक को लोगों ने पकड़ लिया व उसकी धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर चार के प्रोफेसर कॉलोनी के दीवान शमशाद खान के मकान का निर्माण रामपुर कॉलोनी में चल रहा है. गुरुवार की सुबह 10:15 बजे उनका बेटा दीवान अरकान खान (10) बन रहे मकान के लिए ठेले पर सीमेंट लेकर जा रहा था. इसी दौरान विद्युत कॉलोनी के पास बने अवैध वाहन स्टैंड से निकली एक पिकअप ने आगे चल रहे सीमेंट के ठेले में टक्कर मार दी. इस टक्कर से ठेले पर लदी सीमेंट की बोरी किशोर पर जा गिरी. किशोर बोरी से दब कर घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सीमेंट की बोरी से बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल भेजा. इधर, किशोर को धक्का मार भाग रहे पिकअप चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई करते हुए वाहन समेत पुलिस को सौंप दिया. पुलिस घायल किशोर के बयान पर पिकअप चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फोटो……………..5.पिकअप के चपेट में आये किशोर का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
BREAKING NEWS
पिकअप की चपेट में आकर किशोर घायल
लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर पीटा, किया पुलिस के हवालेप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के विद्युत कॉलोनी के पास पिकअप की चपेट में आकर एक दस वर्षीय किशोर बुरी तरह से घायल हो गया. किशोर को धक्का मार भाग रहे पिकअप चालक को लोगों ने पकड़ लिया व उसकी धुनाई कर दी. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement