36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा के बगल गंदे तालाब से हो रही परेशानी

प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) मोहनिया के वार्ड संख्या सात में नयी मसजिद के पास स्थित अशरफुल उलूम मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को मदरसा के सटे उत्तर तालाब से निकलने वाली दुर्गंध ने परेशान कर रखा है. शिक्षक हाफिज अकबर अली ने बताया कि बगल के तालाब में मछली पालन होता है. इसके बगल […]

प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) मोहनिया के वार्ड संख्या सात में नयी मसजिद के पास स्थित अशरफुल उलूम मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को मदरसा के सटे उत्तर तालाब से निकलने वाली दुर्गंध ने परेशान कर रखा है. शिक्षक हाफिज अकबर अली ने बताया कि बगल के तालाब में मछली पालन होता है. इसके बगल के मांस बेचने वाले बैठते हैं, जो मांस के बचे हिस्से को इसी तालाब में डालते हैं. इससे निकलने वाली दुर्गंध से स्कूल के सभी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि मदरसे में 60 बच्चे पढ़ते हैं. इन बच्चों के पढ़ने रहने व खाने का खर्च धार्मिक चंदे से चलता है. यहां गरमी के दिनों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. सरकार संस्था को किसी प्रकार का सहयोग नहीं करती. पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हुई बैठक नुआंव. 27 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नुआंव प्रखंड के जदयू इकाई की बैठक हुई, जिसमें उक्त तिथि को बड़ी संख्या में लोगांे को कार्यक्रम में भभुआ पहुंचने को लेकर चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत कुशवाहा एवं संचालन नमो नारायण चतुर्वेदी ने किया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें