भाकपा माले ने जताया कार्यकर्ता की हत्या पर विरोध
भभुआ (नगर) : दुर्गावती प्रखंड के सचिव कॉमरेड फेंकू शर्मा की गत दिनों हुई हत्या के विरोध में बुधवार को भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित एकता चौक सहित जिले के दुर्गावती व कुदरा में एनएच-2 को जाम कर दिया.
इसका नेतृत्व भभुआ में कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने किया. कार्यकर्ताओं ने भाकपा-माले कार्यकर्ता की हत्या को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी, दुर्गावती थानाध्यक्ष व सीओ को बरखास्त करने के अलावे फेंकू शर्मा के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसमें जिला सचिव विजय सिंह यादव, अकलू राम, गीता देवी, बसंती देवी व लुटावन बिंद आदि ने भाग लिया.
चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बबन सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम किया. दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार, माले कार्यकर्ताओं ने ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में करीब आधे घंटे तक एनएच-2 जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी व फेंकू शर्मा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
इस दौरान हंसलाल बिंद, बाढ़ू मुसहर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राम के नेतृत्व में थाने के सामने एक घंटे तक एनएच-2 जाम किया. इस दौरान मेघनारायण राम, रवींद्र राम, तेतरा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.