भभुआ (कोर्ट) : महीनों से लोगों की नाक में दम कर रखे बाइक चोरों के गिरोह का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. बुधवार को सदर थाना परिसर में आरक्षी अधीक्षक रत्नमणि संजीव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वाहन पर नकेल कसने में पुलिस कामयाब हो गयी है.
इसके लिए आरक्षी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. इसके गठन के 24 घंटे के अंदर सात मोटरसाइकिलों के साथ चोर गिरोह के सरगना के साथ छह अन्य मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि बाइक चोरों का सरगना खरिगावां निवासी शिव जतन पटेल उर्फ रोपन मुगलसराय में भी पकड़ा गया था. इससे लगता है कि इसके तार अंतरप्रांतीय गिरोह से भी जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि जिले में इस टीम के अन्य छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सरगना की निशानदेही पर हाटा के आमिर खान पिता मेराज खान की हीरो होंडा बरामद की गयी.
चांद थाना के सिरहिरा से यशवंत कुमार पिता पंचू राम के पास से बिना नंबर की एक हीरो होंडा बरामद की गयी. यशवंत की निशानदेही पर सिरहिरा के बालदेव राम के पास से लाल रंग की दो हीरो होंडा बरामद की गयी. इस छापेमारी में एक अन्य बाइक चांद थाना के बहेरिया के संजय बिंद पिता मुराहू बिंद के पास से बरामद की गयी.
संजय ने पुलिस को चैनपुर थाना के गंगापुर गांव के राणा बिंद के पास से स्पलेंडर बरामद करायी. एसपी ने बताया कि इस अभियान में चैनपुर के थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा गठित टीम में आरक्षी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसआइ मिथिलेश कुमार, एसआए मुकेश कुमार, पुलिस बल के बीर प्रकाश, संतोष कुमार आदि शामिल थे. बताया जाता है कि बिहार से चुरायी गयी बाइक यूपी में व यूपी से चुरायी गयी बाइक बिहार में बेचते हैं.