रामगढ़ (कैमूर) : रामगढ़ थाने के डरवन गांव में कुछ शरारती लोगों द्वारा एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने तथा उसके शरीर को गरम लोहे से दागने का मामला सामने आया. घायल महिला का इलाज रेफरल अस्पताल, रामगढ़ में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, उक्त गांव की 25 वर्षीया महिला हेमा देवी अपने घर पर दाना भूंजने का काम कर रही थी. इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों से दाना भूंजने को लेकर झड़प हो गयी और शरारती तत्वों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर उसे गरम लोहे से महिला को दाग दिया. पीड़िता के पिता केदार साह ने गांव के ही दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.