17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पूर्वजों व बच्चों के नाम पर लगाएं एक पौधा : जिलाधिकारी

भभुआ : अपने पूर्वजों एवं बच्चों के नाम पर जिले वासी पौधा लगाये, ताकि जिला हरा भरा रहे एवं उन्हें जब उसका फल मिले तो यह यादगार बने कि हम अपने पूर्वज के नाम पर पौधारोपण किये हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान […]

भभुआ : अपने पूर्वजों एवं बच्चों के नाम पर जिले वासी पौधा लगाये, ताकि जिला हरा भरा रहे एवं उन्हें जब उसका फल मिले तो यह यादगार बने कि हम अपने पूर्वज के नाम पर पौधारोपण किये हैं.

उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में वन महोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान जिले में सवा दो लाख पौधारोपण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष वन महोत्सव के दौरान मैं तीन या चार जगह पर पहुंचा था. लेकिन, इस बार पूरे जिला का भ्रमण पौधारोपण करूंगा. वहीं डीएम ने कहा कि जिले के सभी सरकारी तालाब एवं सरकारी भूमि पर पौधारोपण किया जायेगा.
वहीं, जिलेवासियों से भी डीएम ने अपील किया कि बदलते मौसम एवं जल को संकट देते वे सभी लोग अपने खेतों के मेढ़ पर पौधारोपण करें. तीन अगस्त को प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिला कृषि विभाग द्वारा 51,000 पौधे, जिला सहकारिता विभाग द्वारा 42,000 पौधे, शिक्षा विभाग द्वारा 21,000 पौधे सहित जिले के सभी विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जायेगा. प्रेसवार्ता के दौरान डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.
56 लोगों पर पौधे जलाने को ले दर्ज की गयी है प्राथमिकी
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोग खेतों के डंठल जलाने के दौरान सड़क के किनारे लगाये गये पौधों को जला देते हैं. ऐसे जिले के 56 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं वन विभाग द्वारा भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई किया गया है. वहीं लोगों से डीएम ने अपील किया कि लगाये गये पौधों का नुकसान नहीं करें.
40 प्रतिशत से पौधे कम जीवित रहें तो नहीं दिया जायेगा पैसा
जिला पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस बार लगाये गये पौधों हर हाल में जीवित रखना है. अगर 80 प्रतिशत से कम पौधा जीवित रहता है तो पैसे में कटौती की जायेगी. वही 40 प्रतिशत से पौधे अगर कम जीवित रहे तो उन्हें पैसा नहीं दिया जायेगा. वहीं लगाये गये पौधों को जांच किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें