भभुआ : रामगढ़ प्रखंड के नोनार पंचायत में गली-नली पक्कीकरण योजना का सामग्री देने के नाम पर पैसा ले चुके आपूर्तिकर्ता ने पैसा मांगने गये मुखिया के पति को लाठी लेकर दौड़ा दिया. जान बचा कर भागे मुखिया के पति ने इस संबंध में तीन जुलाई को रामगढ़ थाने को आवेदन दिया.
Advertisement
रुपये लेकर सामान नहीं देनेवाले ने मुखिया के पति को खदेड़ा
भभुआ : रामगढ़ प्रखंड के नोनार पंचायत में गली-नली पक्कीकरण योजना का सामग्री देने के नाम पर पैसा ले चुके आपूर्तिकर्ता ने पैसा मांगने गये मुखिया के पति को लाठी लेकर दौड़ा दिया. जान बचा कर भागे मुखिया के पति ने इस संबंध में तीन जुलाई को रामगढ़ थाने को आवेदन दिया. लेकिन, पुलिस ने […]
लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मुखिया के पति सहित वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के सचिव ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई कराने व अधूरे पड़े गली-नली योजना का काम पूरा कराने की गुहार लगायी है.
इस संबंध में रामगढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर एक के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के सचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ड में पक्की गली नली योजना का काम कराने के लिये मुखिया द्वारा समिति के खाते में पांच लाख रूपया डाला गया था.
इससे काम शुरू करा दिया गया था. लेकिन, इस कार्य में मेटेरियल की जरूरत होने पर मुखिया किरण देवी ने गांव लसड़ा के ही आपूर्तिकर्ता राजेश सिंह उर्फ कुंदन सिंह के खाते में पहले चेक के माध्यम से 7,500 रुपये और दूसरे चेक के माध्यम से दो लाख 92 हजार 500 रुपये समिति द्वारा डाल दिया गया. लेकिन, अब आपूर्तिकर्ता न तो मेटेरियल दे रहा है, न तो पैसा दे रहा है.
उसके घर जाने पर पता चलता है कि वह पैसा लेकर भाग गया. तब इसकी शिकायत मुखिया से की. इधर, इस संबंध में मुखिया के पति हरेंद्र मुसहर ने बताया कि वार्ड सचिव के शिकायत पर आपूर्तिकर्ता राजेश सिंह उर्फ कुदंन सिंह से पैसा देने या समान देने की बात करने उसके घर गया, तो आपूर्तिकर्ता और उसके पिता रामाशीष सिंह यादव द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी लेकर मारने दौड़े.
इसके बाद भाग कर अपनी जान बचायी. मुखिया के पति ने बताया कि उक्त घटना के बाद तीन जुलाई को रामगढ़ थाना में शिकायत की. लेकिन, अब तक रामगढ़ थाना की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद मोहनिया डीएसपी के भी यहां गया था. कहा कि इस संबंध में एक आवेदन जिला प्रशासन को दे. इसके बाद जिलाधिकारी को आवेदन दिया. उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.
गली-नली योजना के कामकाज से जुड़ा है मामला
चेक के माध्यम से सामान की आपूर्ति के लिए दिये थे रुपये
सामान नहीं देने पर रुपये वापस मांगने पर आपूर्तिकर्ता ने किया हमला
मुखिया के पति के आवेदन पर रामगढ़ थाने की पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
अब मुखिया के पति व वार्ड सचिव ने जिला प्रशासन से लगायी गुहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement