भभुआ : बुधवार की देर शाम शहर की दुर्गा टॉकिज के पास उत्तम पटेल के नेतृत्व में कुछ लोगों ने एक टाटा 407 के चालक के साथ मारपीट की थी. व वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. क्षतिग्रस्त करनेवाले उत्तम पटेल सहित उसके साथ मौजूद युवकों का आरोप था कि इस वाहन के जरिये हड्डी तस्करी की जा रही है.
Advertisement
पुलिस को धमकाने का आरोपित गिरफ्तार, जेल
भभुआ : बुधवार की देर शाम शहर की दुर्गा टॉकिज के पास उत्तम पटेल के नेतृत्व में कुछ लोगों ने एक टाटा 407 के चालक के साथ मारपीट की थी. व वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. क्षतिग्रस्त करनेवाले उत्तम पटेल सहित उसके साथ मौजूद युवकों का आरोप था कि इस वाहन के जरिये हड्डी […]
इसे लेकर लोगों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की थी और सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस के साथ हाथापाई की व धमकाया . सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजय प्रसाद ने उत्तम पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ उत्तम पटेल की शिकायत पर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भभुआ थाने की पुलिस जब गश्ती कर रही थी तो उसी समय एक ट्रक पटेल चौक के तरफ से आ रही थी जो चैनपुर की तरफ जा रही थी. पुलिस गश्ती दल उससे पूछताछ कर ही रहा थी कि वहां मौजूद 20-25 की संख्या में लोगों ने ट्रक को घेर लिया व चालक को पकड़ कर मारपीट करने के साथ-साथ ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो पुलिस उनके साथ भी हाथापाई, जोर जबर्दस्ती व युवकों ने धमकाया. पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी, तो मौके पर एसडीपीओ अजय प्रसाद सहित अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा तब स्थिति पर काबू पाया गया व युवकों का नेतृत्व कर रहे उत्तम पटेल व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. उक्त मामले में एसआई अभिनंदन यादव ने उत्तम पटेल व 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को धमकाने, ट्रक चालक को पीटने व तोड़फोड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं उत्तम पटेल ने भी छपरा के रहनेवाले ट्रक चालक अब्बू हसन के खिलाफ चोरी का हड्डी तस्करी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement