भभुआ नगर : नक्सलियों का कहर झेल चुके व लाल गलियारे में बसे अधौरा प्रखंड के आदिवासी बच्चियों अब स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 50 किलोमीटर दूरी तय नहीं करनी होगी. अब स्नातक तक की शिक्षा उनके ही प्रखंड मुख्यालय में मिलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
आदिवासी बच्चों को भी अब मिलेगी अपने प्रखंड में स्नातक तक शिक्षा
भभुआ नगर : नक्सलियों का कहर झेल चुके व लाल गलियारे में बसे अधौरा प्रखंड के आदिवासी बच्चियों अब स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 50 किलोमीटर दूरी तय नहीं करनी होगी. अब स्नातक तक की शिक्षा उनके ही प्रखंड मुख्यालय में मिलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन स्तर पर कवायद शुरू कर दी […]
इधर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण ने अधौरा प्रखंड में महाविद्यालय खोलने के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला पदाधिकारी के पास भेजा है. ताकि जिला पदाधिकारी स्तर से अधौरा प्रखंड में महिला महाविद्यालय खोलने के लिए सरकार स्तर से अनुमोदन मिलने के बाद महिला कॉलेज का निर्माण कराया जा सके.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को भेजे प्रस्ताव में बताया है कि प्रखंड मुख्यालय में टेन प्लस टू तक स्कूल हैं. लेकिन बच्चियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रखंड मुख्यालय से कोसों दूर चल कर भगवानपुर कॉलेज भभुआ आना पड़ता है. इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद अधौरा प्रखंड में महिला कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया है.
प्लस टू के बाद 80 प्रतिशत छात्राएं छोड़ देती हैं पढ़ाई
अधौरा प्रखंड में महिला महाविद्यालय या कोई डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण प्लस टू पास करने के बाद 80 प्रतिशत छात्राएं अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं. क्योंकि उनको आगे पढ़ाई करने के लिए अपने प्रखंड मुख्यालय से कोसों दूरी तय करने के बाद भगवानपुर एवं भभुआ आना पड़ता है. इसके लिए उन्हें आगे की पढ़ाई करने में काफी समस्या उत्पन्न होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement