भभुआ : लोकसभा चुनाव में शराब तस्कर माफिया एवं शराब के नशे में झूमने वाले या नशे की हालत में दूसरे को धमकाने वाले व्यक्तियों पर उत्पाद विभाग ने भी अपनी तीसरी निगाहें डाल रखी हैं. ऐसे लोगों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है एवं उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की जा रही है.
Advertisement
उत्पाद विभाग की टीम ने 35 शराब धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, 465 लीटर देशी व विदेशी शराब भी जब्त
भभुआ : लोकसभा चुनाव में शराब तस्कर माफिया एवं शराब के नशे में झूमने वाले या नशे की हालत में दूसरे को धमकाने वाले व्यक्तियों पर उत्पाद विभाग ने भी अपनी तीसरी निगाहें डाल रखी हैं. ऐसे लोगों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है एवं उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की जा रही […]
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को ले आचार संहिता लगने के बाद अभी तक उत्पाद विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अभी तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 450 लीटर देशी विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. वहीं, शराब माफियाओं की छह मोटरसाइकिलें, एक कार व एक टेंपो भी जब्त किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शराब माफिया शराब की तस्करी जिले में न करें. इसके लिए लगातार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है एवं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी पथों पर भी निगरानी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement