कुदरा : थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के आधा दर्जन गांवों के बधार में रविवार को आग की लपटों ने बधार में काटे गये गेहूं के डंठल को अपने आगोश में लेकर राख कर दिया. आग बढ़ते-बढ़ते गांव के करीब पहुंच कर किसानों के खलिहान में रखे गये पशुओं का चारा पुआल व भूसा को जला कर राख कर दिया. इतना ही नहीं भीषण आग की लपटों की चपेट में लगाये गये पेड़-पौधे भी आ गये.
BREAKING NEWS
गांवों के बधार में लगी आग, भूसा व पुआल राख
कुदरा : थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के आधा दर्जन गांवों के बधार में रविवार को आग की लपटों ने बधार में काटे गये गेहूं के डंठल को अपने आगोश में लेकर राख कर दिया. आग बढ़ते-बढ़ते गांव के करीब पहुंच कर किसानों के खलिहान में रखे गये पशुओं का चारा पुआल व भूसा को […]
वहीं, कितने ग्रामीणों का कच्चा व मड़ई का मकान भी जल कर स्वाहा हो गया. आग लगने की सूचना पर थाने से दमकल को मेउड़ा गांव में भेज कर आग पर काबू पाया गया. वहीं, सहजपुरा, रमडीहरा, पावरा, डेरवां, भटौली के बधारों में लगी आग को ग्रामीणों द्वारा मोटर पंप के सहारे बुझाया गया.
बताया जाता है कि दोपहर में गांव के बधारों में लगी आग की किसी को जानकारी नहीं होती है. क्योंकि, असामाजिक तत्व किसी एक खेत में एक माचिस की तिल्ली जला देते हैं और निकल लेते हैं. इसके बाद देखते ही देखते क्षण भर में आग की लपटों ने पूरे बधार को अपने आगोश में लेकर दूसरे गांवों की तरफ तेजी से फैलने लगता है. तेज हवा आग को और प्रचंड रूप देने का काम कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement