डीएसओ, एसडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, मिलीं खामियां
Advertisement
गड़के की डीलर का लाइसेंस होगा रद्द
डीएसओ, एसडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, मिलीं खामियां भभुआ कार्यालय : अधौरा के गड़के में पीडीएस दुकान चलानेवाली तारा देवी का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीएम को अनुशंसा की गयी है. तारा देवी की दुकान का लाइसेंस घर में रहते हुए इलाज का बहाना बना पीडीएस […]
भभुआ कार्यालय : अधौरा के गड़के में पीडीएस दुकान चलानेवाली तारा देवी का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीएम को अनुशंसा की गयी है. तारा देवी की दुकान का लाइसेंस घर में रहते हुए इलाज का बहाना बना पीडीएस दुकान को बंद रखने के आरोप में रद्द किया जायेगा. गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के निर्देश पर डीएसओ, एसडीओ व प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक द्वारा दर्जन भर दुकानों का निरीक्षण किया गया. इसमें कई तरह की गड़बड़ियां सामने आयी है.
दरअसल, खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव ने निर्देश दिया था कि गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसडीओ सहित सभी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे. इसके लिए डीएसओ प्रखंड आपूर्ति निरीक्षकों को निरीक्षण करनेवाले दुकानों का नाम आवंटित करेंगे. डीएसओ के द्वारा भभुआ के आपूर्ति निरीक्षक को वार्ड नंबर 25, भगवानपुर के निरीक्षक को पहड़ियां, चैनपुर के निरीक्षक को जगरिया, कुदरा के निरीक्षक को मेउड़ा, रामगढ़ के निरीक्षक को बडौरा पीडीएस दुकान की जांच का जिम्मा दिया गया था.
इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा स्वयं अधौरा के कोल्हुआ पंचायत में पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने के लिए गये थे, जब वे गड़के के तारा देवी की पीडीएस दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके दुकान के आगे नोटिस चिपकाया गया था कि वे अपना इलाज कराने के लिए बाहर गयी हुई हैं. इसलिए दुकान बंद है. वहीं, डीएसओ ने जांच के क्रम में पाया कि तारा देवी इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं गयी हैं. बल्कि, घर के अंदर ही मौजूद हैं. वहीं, सिकरी में अयोध्या साह के भी पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया, वहां भी कई तरह की खामियां पायी गयी.
डीएसओ प्रभात कुमार झा ने बताया कि तारा देवी के पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए डीएम को अनुशंसा की जा रही है. वहीं, सिकरी अध्योध्या साह से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. इसके अलावे अन्य सभी जांच करनेवाले उक्त पदाधिकारियों से 24 घंटे में उस जांच रिपोर्ट में विभाग के सचिव के पास भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement