Advertisement
पहले चरण में रीना 79 वोट से रही आगे
मोहनिया शहर. रामगढ़ के जिला पर्षद के उपचुनाव में मंगलवार को मोहनिया के शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय में 16 चरणों में मतगणना में 2939 मत से रीना देवी ने जीत हासिल की. पहले चरण में 79 वोट से रीना आगे थी. दूसरे चरण में भी रीना देवी 72 वोट से आगे थी. दूसरे स्थान पर […]
मोहनिया शहर. रामगढ़ के जिला पर्षद के उपचुनाव में मंगलवार को मोहनिया के शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय में 16 चरणों में मतगणना में 2939 मत से रीना देवी ने जीत हासिल की. पहले चरण में 79 वोट से रीना आगे थी.
दूसरे चरण में भी रीना देवी 72 वोट से आगे थी. दूसरे स्थान पर सरिता देवी थी, जो बढ़त बनाते हुए तीसरे चरण में 128 मत से रीना देवी से आगे हो गयी. आगे के पांचवां चरण तक सरिता देवी बढ़त बनायी रखी. लेकिन, जैसे ही छठवां चरण की मतगणना हुई.
उसमें रीना देवी 135 मत से बढ़त बना ली. यानी रीना देवी को छह चरण तक 3962, तो सरिता देवी को 3827 मत मिले थे. ऐसे में सातवां राउंड से जो बढ़त रीना देवी का शुरू हुआ व बढ़ते गया और सरिता देवी 10वां राउंड में तीसरे स्थान पर चली गयी. दूसरे स्थान पर रिंकी सिंह रहीं, जिन्हें 10वां राउंड में 4770, तो रीना देवी को 6338 व सरिता देवी को 4560 मत मिले. मतगणना बड़ौरा बूथ से शुरू हुआ था.
एक नंबर बूथ से शुरू हुई मतगणना : रामगढ़ के जिला पर्षद के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मोहनिया के शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय में शुरू हुई मतगणना बूथ नंबर एक से शुरू हुई. इसको लेकर 10 टेबल बनाये गये थे. कुल 159 बूथ की मतगणना 16 बार में करीब एक बजे समाप्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement