भभुआ : सरकारी स्कूलों में चल रही महत्वाकांक्षी एमडीएम योजना में मिड-डे मील बनाने की जिम्मेदारी संभालने वाली रसोइयों जिनकी उम्र 60 से अधिक है. अब उनकी सेवा नहीं ली जायेगी. एमडीएम निदेशक विनोद कुमार द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है कि 60 साल से अधिक उम्र की रसोइयों से मिड-डे मील में काम नहीं लेना है. जानकारी के अनुसार, विभागीय निर्देश के मुताबिक जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र की लगभग 100 रसोइयों को सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है. आदेश के मुताबिक अक्सर स्कूलों में मिड-डे मील में लापरवाही का मामला मिलता है.
जांच के दौरान कई स्कूलों में देखा गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की रसोइयों को भी काम पर रखा गया है. कई जगहों पर प्रधानाध्यापकों की मनमानी की वजह से भी चयन प्रक्रिया को ताक पर रख कर रसोइयों की बहाली की गयी है. इस बारे में डीपीओ एमडीएम यदुवंश राम ने बताया कि निदेशक के आदेश के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक उम्र के रसोइयों की सेवा नहीं ली जानी है. स्कूलों में जांच के दौरान ऐसा मामला प्रकाश में आने पर एचएम के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
1203 प्रारंभिक विद्यालयों में मिड-डे मील योजना जिले के 1203 प्रारंभिक विद्यालयों में मिड-डे मील योजना संचालित है. इसमें 1138 स्कूलों में प्रधानाध्यापक की देखरेख में रसोइया भोजन बनाती हैं. अन्य बचे हुए स्कूलों में एनजीओ के माध्यम से मिड-डे मील की सप्लाइ होती है. जानकारी के अनुसार, जिले में लगभग चार हजार रसोइया कार्यरत हैं, जिनके जिम्में शुद्ध भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
स्कूल में किचेन शेड होने के बावजूद अगर मिड-डे मील खुले में बनेगा, तो संबंधित एचएम के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई होगी. वहीं, जिन स्कूलों में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है. उसके बावजूद लकड़ी पर खाना बनाये जाने पर कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार, अब तक जिले के 800 से अधिक स्कूलों में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है. जिन स्कूलों को कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. वहां अग्निशमन यंत्र भी लगाने का निर्देश दिया गया है. गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों में सुबह नौ बजे तक मिड-डे मील तैयार करने का आदेश जारी किया गया है. मामले में डीपीओ एमडीडीएम यदुवंश राम ने बताया कि विभागीय निदेश के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाली रसोइयों की सेवा नहीं ली जानी है. इसकी जांच होने पर एचएम के विरुद्ध कार्रवाई होगी.