भभुआ सदर : मंगलवार को होली पर खरीदारी से पहले बैंकों में रुपये निकालने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान शहर के पीएनबी और एसबीआई जैसे मुख्य बैंकों में रुपये निकालने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई. उधर, अचानक बैंक में भीड़ आने से बैंककर्मी भी परेशान रहे. होली पर खरीदारी के लिए बैंकों में ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचे.
एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक के अलावा मध्य बिहार ग्र्रामीण सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में भी मंगलवार को काफी भीड़ रही. गौरतलब है कि होली जैसे मुख्य त्योहार पर खरीदारी को लेकर किसान, मजदूर के अलावा सरकारीकर्मी भी रुपये निकालने के लिए परेशान रहे. होली की तैयारी के लिए सभी लोगों ने अपने खर्च के हिसाब से रुपये निकाले. इसके बाद बाजारों का रुख किया. बैंकों में भीड़ की वजह से बैंककर्मियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी.