भभुआ सदर : भभुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम की बुधवार को हर्ट अटैक के बाद अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी. मृत एएनएम उत्तर प्रदेश के जमनिया निवासी छोटेलाल सिंह की पत्नी दुर्गा कुमारी बतायी जाती है. एएनएम की मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में भभुआ पीएचसी व सदर अस्पताल में कार्यरत सहयोगी स्टाफ अस्पताल पहुंचे और मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जाहिर किया.
हर्ट अटैक के तत्काल बाद अस्पताल लेकर पहुंचे एएनएम के पति और शहर के वार्ड संख्या एक रामपुर कॉलोनी में भाड़े का मकान लेकर पत्नी के साथ रह रहे छोटेलाल ने बताया कि उनका वाराणसी में हर्ट संबंधी इलाज चल रहा था. बुधवार की सुबह, उन्हें टीकाकरण के लिए कुंज कलौंज गांव जाना था. सुबह वह टीकाकरण के लिए जाने से पहले तैयारी कर रही थी.
इसी दौरान उन्हें हर्ट अटैक आया, जिसके बाद अगल बगल के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन, एएनएम की हालत गंभीर देख उन्हें डॉ अभिलाष ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. अभी रेफर किये जाने के बाद पति एंबुलेंस व रुपये पैसे के इंतजाम के लिए जैसे ही बाहर निकले एएनएम ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.