24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चक्र में होगी सीएम की सुरक्षा

दो जगहों पर बनाये जायेंगे हेलीपैड, बिजली पोल पर लगाये जायेंगे लाल झंडे डीएम व एसपी ने अहिनौरा गांव में बारीकी से लिया विकास कार्यों का जायजा मोहनिया सदर : प्रखंड के अहिनौरा गांव में जैसे-जैसे सीएम के आगमन की तिथि नजदीक आ रही प्रशासन विकास कार्यों को अंतिम रूप देने में जी जान से […]

दो जगहों पर बनाये जायेंगे हेलीपैड, बिजली पोल पर लगाये जायेंगे लाल झंडे

डीएम व एसपी ने अहिनौरा गांव में बारीकी से लिया विकास कार्यों का जायजा
मोहनिया सदर : प्रखंड के अहिनौरा गांव में जैसे-जैसे सीएम के आगमन की तिथि नजदीक आ रही प्रशासन विकास कार्यों को अंतिम रूप देने में जी जान से लगा हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर जिला के आलाधिकारियों के साथ अहिनौरा पहुंचे. सबसे पहले गाड़ी से उतरते ही डीएम की नजर स्वास्थ्य केंद्र के उस भवन पर पड़ी, जिसकी मजदूर रंगाई कर रहे थे. रंगाई के बावजूद भवन की दीवारों पर दिख रहा काला धब्बा को देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह को आदेश दिया कि दीवारों को लोहे के ब्रश से साफ करने के बाद रंगाई करवाये. ताकि, दीवारों पर काला धब्बा बिल्कुल नहीं दिखाई पड़े.
इसके बाद डीएम की नजर पैक्स गोदाम के फ्लैस बोर्ड पर पड़ी, जिसके देखते ही डीएम ने आदेश दिया कि सड़क के बगल में ही बड़ा बोर्ड लगा उस पर पैक्स गोदाम, स्वास्थ्य केंद्र, दूध डेयरी व विद्यालय भवन सहित सभी केंद्रों का नाम अंकित करें. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के उस शौचालय का भी निरीक्षण किया, जिसकी टंकी खुली पड़ी थी, जिसे उन्होंने ढक्कन ढलाई करवा ढकवाने का आदेश दिया.
सड़क का अच्छा होना चाहिए निर्माण : इसके बाद मुख्य सड़क से लेकर सभास्थल तक आरडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही सड़क का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि सड़क का निर्माण अच्छा होना चाहिए. ऐसा न हो कि सीएम के जाने के कुछ दिनों बाद ही सड़क उखड़ जाये. इसके बाद डीएम विद्यालय पहुंचे और वहां बने कैंप का निरीक्षण किया. इसी क्रम में पैदल ही आगे बढ़ते हुए डीएम व एसपी प्रथम हेलीपैड तैयार हो रहे स्थल का जायजा लिया. डीएम ने हेलीपैड स्थल के बगल से गुजर रहे अहिनौरा-तुर्कवलियां पथ की मरम्मत का आदेश दिया, जिससे हेलीपैड से वाहनों के आने-जाने में परेशानी न हो. इसके बाद वहां से लगभग 150 मीटर की दूरी पर स्थित दूसरे नंबर के हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया, जहां से सभास्थल की दूरी लगभग 50 मीटर होगी. इसी स्थान पर सीएम के हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए उपयुक्त माना गया. हेलीपैड से सभास्थल तक पहुंचने वाले मार्ग के बगल में गड़े बिजली के खंभों को हटवाने का आदेश दिया गया. साथ ही बिजली के अन्य खंभों पर लाल झंडा लगवाने का भी निर्देश दिया.
हेलीपैड से सभास्थल तक की जायेगी डबल बैरिकेडिंग
इस दौरान एसपी हरप्रीत कौर ने मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम को निर्देश दिया कि हेलीपैड स्थल से सभा स्थल तक डबल बैरिकेडिंग की जायेगी, जिसके बगल में जीविका की दीदी व महिलाएं खड़ी रहेंगी. हेलीपैड निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया गया है. एसपी ने कहा कि सीएम की सुरक्षा घेरा तीन लेवल में रहेगी. सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस लगायी जायेंगी. 30/35 का मंच बनाया जायेगा. डी एरिया की परिधि 60 फुट व गैंगवें 40 फुट में होगा.
250 करोड़ की सैकड़ों योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास व उद‍्घाटन
डीएम ने पत्रकारों से कहा कि यहां लगभग 250 करोड़ की 150-200 योजनाओं का सीएम शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम को गांव का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद सभास्थल पर लाया जायेगा. हम अहिनौरा के लोगों को इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. इन लोगों ने सरकारी जमीन की कमी के बाद अपनी फसल लगी भूमि को बिना शर्त प्रशासन को दिया है. सीएम की यह यात्रा एक यादगार पल होगी. इस दौरान वरीय उप समाहर्ता केके उपाध्याय, डीडीसी कृष्णा प्रसाद गुप्ता, एसडीएम शिव कुमार राउत, सीएस, डीपीएम विवेक कुमार, सीओ राकेश कुमार मुखियापति दयानंद राम, अंशुमान सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें