17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव अकोढ़ी पुल के पास फेंका

दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने का लगाया जा रहा कयास अब तक महिला की नहीं हो पायी शिनाख्त रामगढ़ : अकोढ़ी पुल के पास एक 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. हालांकि, लोगों द्वारा कयास लगाया जा […]

दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने का लगाया जा रहा कयास

अब तक महिला की नहीं हो पायी शिनाख्त
रामगढ़ : अकोढ़ी पुल के पास एक 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है. हालांकि, लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों का हुजूम नदी के पास उमड़ पड़ा. इस दौरान कई लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की. मगर बताया जा रहा है कि महिला आसपास की नहीं है.
इस मामले में पता चला है कि रविवार की अहले सुबह आसपास के लोग खेतों की रखवाली व शौच के लिए पहुंचे तो देखा कि एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी है, जिसकी सांस नहीं चल रही थी. इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास थी. उसके हाथों की चूड़ी आसपास टूट-टूट कर बिखरी हुई थी. इससे लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि महिला के साथ छेड़खानी की गयी होगी. लोगों द्वारा तो यहां तक बताया गया कि किसी दूसरे क्षेत्र से महिला को लाकर यहां फेंका गया है. क्योंकि, अगर यह महिला आसपास क्षेत्र की होती, तो अब तक सबको पता लग गया होता. महिला के नाक से ब्लड भी आ रहा था. आंख के ऊपर व गले पर गहरे जख्म के निशान उभरे हुए थे, जिससे कहा जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. करीब एक घंटे तक पुलिस ने शव को घटनास्थल पर रख पूछताछ की. ताकि, शव की पहचान नहीं हो सकी.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. उसके साथ दुष्कर्म हुई है या नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा. शव को आसपास के गांवों के कई जगहों के लोगों से पहचान करायी गयी. लेकिन, अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे जगह पर महिला की हत्या कर यहां इसके शव को फेंका गया हो. इन सारी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें