कुव्यवस्था. मोहनिया अनुमंडल में एसबीआई में नहीं मिल रहा है आवश्यकतानुसार पैसे
Advertisement
ग्राहकों को मिल रहे पांच से 10 हजार रुपये
कुव्यवस्था. मोहनिया अनुमंडल में एसबीआई में नहीं मिल रहा है आवश्यकतानुसार पैसे रुपये की कमी के कारण ग्राहक व बैंक मैनेजर के बीच नोक-झोंक मोहनिया शहर : अनुमंडल स्थित एसबीआई बैंक में पिछले एक सप्ताह से पैसे की घोर कमी ग्राहक झेल रहे हैं. इसके कारण प्रतिदिन एडबीआई बैंकों में ग्राहक व मैनेजर के बीच […]
रुपये की कमी के कारण ग्राहक व बैंक मैनेजर के बीच नोक-झोंक
मोहनिया शहर : अनुमंडल स्थित एसबीआई बैंक में पिछले एक सप्ताह से पैसे की घोर कमी ग्राहक झेल रहे हैं. इसके कारण प्रतिदिन एडबीआई बैंकों में ग्राहक व मैनेजर के बीच नोक-झोंक होने की बात कही जा रही है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम कुदरा स्थित एसबीआई ब्रांच में पहुंची, जहां काउंटर पर काफी कम भीड़ देखने को मिली. जबकि, एक ग्राहक पैसे को लेकर काउंटर पर कर्मचारी से उलझ रहा था. इस मामले में पता चला है कि बैंक द्वारा केवल 10 हजार रुपये ही दिया जा रहा है. जबकि, ग्राहक अधिक पैसे की मांग कर रहा था. पूरे दिन बैंक में यही स्थिति रही.
गौरतलब है कि अनुमंडल स्थित बैंकों में इन दिनों कैश की कमी होने से ग्राहकों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता पैसे की निकासी को लेकर एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं. शहर में विगत कई दिनों से एसबीआई मुख्य शाखा सहित कई जगहों पर एटीएम बंद रहने के कारण ग्राहकों की परेशानी बढ़ी है. एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर बैंकों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. लगन व परीक्षा एक साथ चलने के कारण जरूरतमंद लोग घंटों लाइन में लग पैसे निकालने के लिए खड़े रह रहे हैं. जबकि, बैंकों से लेकर एटीएम तक सभी में पैसे की कमी दिख रही है. बैंक में पैसे नहीं रहने के कारण ग्राहक लंबी कतार में खड़े हो पैसे की निकासी करने को विवश हैं. इसके बाद जब काउंटर पर जाते हैं तो केवल 10 हजार निकालने की सलाह दी जाती है, जिसके बाद ग्राहक दूसरा फॉर्म भर कर पैसे आधा अधूरा निकाल रहे हैं.
बैंक में कैश की कमी से लोग हो रहे परेशान : जिसके घर में शादी विवाह का समय नजदीक है, वैसे लोगों को कैश की कमी जैसी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. बाजार में पहुंचे लोग कैश नहीं रहने की वजह से डेबीट कार्ड का प्रयोग कर खरीदारी कर रहे हैं. कई दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पॉश मशीन नहीं रहने के कारण खरीदारी करनेवाले उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक सप्ताह पहले से ही क्षेत्र के बैंकों में पर्याप्त मात्रा में कैश नहीं पहुंच रहा है.
कैश नहीं पहुंचने के कारण बैंककर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, ग्राहक आधा-अधूरा पैसे लेकर घर लौट रहे हैं. ऐसे में लोगों को शादी-विवाह व पर्व पर होनेवाले जरूरी घरेलू काम करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारों की मानें तो एक सप्ताह में बैंक को ठीक से चलाने के लिए 15 से 16 करोड़ रुपये की जरूरत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement