रामगढ़ (कैमूर) : प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में समय बदलाव में गलत नीतियों का शिकार बच्चों की दिनचर्या जानलेवा बन सकती है. गुरुवार की चिलचिलाती धूप व गरम हवाओं को ङोलते हुए मध्य विद्यालय डहरक में पढ़ने गयी सातवीं की छात्र चंचल विद्यालय परिसर में प्रार्थना के समय बेहोश होकर गिर पड़ी. छात्र अपने गांव अभैदे से कड़ी धूप में पांच किलोमीटर पैदल चल कर विद्यालय पहुंची थी.
बीमार छात्र को लेकर प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा व अन्य शिक्षक अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही छात्र को दस्त शुरू हो गये. इलाज के बाद छात्र की स्थिति सामान्य हुई. अपनी सहपाठी की स्थिति को देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ‘डीएम अंकल’ से विद्यालय के समय परिवर्तन को लेकर गुहार लगायी.गौरतलब है कि अप्रैल पिछले वर्ष तक जून माह तक पठन-पाठन का कार्य मॉर्निग हो जाता था. लेकिन, शिक्षा विभाग के सचिव अमरजीत सिन्हा के निर्देश से विद्यालयों का संचालन डे किया गया है. बच्चों को कड़ी धूप में स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. अभिभावक विद्यालयों के मॉर्निग न होने से परेशान और चिंतित दिख रहे हैं.