Advertisement
प्रखंड किसान सलाहकार समिति का होगा गठन
समिति के गठन से होगा किसानों को फायदा चैनपुर : दो साल के अंतराल के बाद सरकार के निर्देश पर प्रखंड किसान सलाहकार समितियों को गठन किया जा रहा है. इसके लिए चैनपुर प्रखंड में इसके गठन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. आवेदन की प्रक्रिया के लिए प्रखंड में एक […]
समिति के गठन से होगा किसानों को फायदा
चैनपुर : दो साल के अंतराल के बाद सरकार के निर्देश पर प्रखंड किसान सलाहकार समितियों को गठन किया जा रहा है. इसके लिए चैनपुर प्रखंड में इसके गठन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
आवेदन की प्रक्रिया के लिए प्रखंड में एक टीम का गठन किया गया है जो प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेगी. विगत दो वर्षों से प्रखंड में प्रखंड किसान सलाहकार समितियों का गठन लटका हुआ था. सरकारी आदेश के बाद इसके गठन की पूरी तैयारी विभागीय अधिकारियों द्वारा कर आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. आवेदन संबंधी सारी जिम्मेदारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार मौर्य व सहायक तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर पांडेय को दी गयी है. समिति के गठन के लिए पांच दिसंबर तक आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद प्राप्त आवेदनों की जांच की जायेगी. आवेदनों की जांच के बाद समिति गठन के लिए तिथि का निर्धारण किया जायेगा.
20 सदस्यीय इस समिति में पदेन सदस्य के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी होते हैं, जो इस समिति के सचिव भी होते हैं.इस समिति के अध्यक्ष पद आत्मा को दी जाती है. इसमें कृषि से चार, उद्यान से चार, पशुपालन से चार, स्वयं सहायता समूह से पांच और खाद या कीटनाशक विक्रेता से दो सदस्यों का चयन किया जाता है. इसके लिए बनाये गये रोस्टर का पालन किया जाना जरूरी है क्योंकि इसमें महिलाओं को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है.
क्या है प्रखंड किसान सलाहकार समिति: मुख्य रूप से इस समिति को आत्मा का प्रखंड स्तरीय स्वरूप माना जा सकता है, जो किसानों और सरकार के बीच की एक सीधी कड़ी के रूप में काम करेगी.
इसका गठन प्रखंड तकनीकी दल द्वारा किया जाता है. इसके सदस्य प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के आम किसान व विभिन्न कामों में जुटी गांव की महिलाएं भी होंगी. सदस्यों के चयन में हर वर्ग और तबके के लोगों को आरक्षण सूची के तहत शामिल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement