भभुआ (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर शनिवार को लोक अदालत परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डॉ रमेशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि लोक अदालत की सफलता के लिए कुल छह बेंचों का गठन कर 312 मामलों का निष्पादन किया गया.
इसमें न्यायिक पदाधिकारियों में तदर्थ अपर न्यायाधीश तृतीय अरविंद कुमार पांडेय, मुंसिफ जावेद अहमद खां, अवर न्यायाधीश पंचम ओम प्रकाश सिंह, अपर न्यायाधीश द्वितीय रंजीत कुमार वर्मा, अवर न्यायाधीश चतुर्थ उदय कुमार उपाध्याय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशुतोष कुमार सिंह, अधिवक्ता एवं पीएनबी के जिला मैनेजर एमएस तुली, डाटा ऑपरेटर संगीता कुमारी, जिला फिल्ड ऑफिसर धर्मराज व इलाहाबाद बैंक दुर्गावती शाखा के ब्रांच मैनेजर रामाधार शर्मा आदि उपस्थित रहे. सचिव लोक अदालत ने निष्पादित वादों के प्रकार के संबंध में बताया कि सिविल के 28, क्रिमिनल के 44, बिजली के 41, बैंकों के 62, टेलीफोन के 45, धारा 107 के 52, दाखिल खारिज के 35, वैवाहिक दो, भरण-पोषण के एक, मोटर दुर्घटना के दो मामलों का निष्पादन किया गया. इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि मैं लोक अदालत में कुल 145 वादों को दिया था.
यातायात के साधन की कमी से एक भी पत्रकार उपस्थित नहीं हो सके. सचिव ने बताया कि नटेया के 70 वर्षीय धर्मशीला कुंवर पिछले वर्ष से ही जमीन संबंधित वाद के लिए न्यायालय का चक्कर लगा रही थी. लोक अदालत ने मध्यस्थता कर उनके बाद का निष्पादन कर दिया. इस अवसर पर मो वसीम रज्जा, वकील अंसारी, मो मेराज अंसारी, प्रमोद ठाकुर व शंभु प्रसाद ने सहयोग किया.