भभुआ नगर : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान द्वारा पूरे बिहार के 38 जिलों में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच व जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जायें. युवाओं […]
भभुआ नगर : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान द्वारा पूरे बिहार के 38 जिलों में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच व जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जायें. युवाओं की समस्याओं को लेकर देश में राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन को लेकर प्रयास किया जा रहा है. संसदीय बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन का प्रस्ताव रखा गया है
, उपरोक्त बातें गुरुवार को सांसद सह पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिच्छवी भवन में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन चिराग पासवान ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामयश कुशवाहा ने की. इस मौके पर माला पहना कर कार्यकर्ताओं ने जमुई सांसद का सम्मान किया.
जमुई सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की ओर से चल रही कल्याणकारी योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्तर से गांव-गांव जाकर लोगों को इसकी जानकारी देने का काम करें. ताकि, अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक विस्तार कर मजबूत बनाने का काम करें. इस दौरान लिच्छवी भवन हॉल कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा और सभी ने अपने प्रिय नेता के संबोधन को गौर से सुना.
युवा आयोग का होगा गठन: कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले सांसद चिराग पासवान ने शेरशाह सूरी परिसदन में प्रेसवार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की सोच है कि संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक हो. ताकि, आगामी चुनाव में गठबंधन ने कोई दल के प्रत्याशी हो, उन्हें सहयोग मिले. युवाओं के समस्याओं के समाधान के लिए मैंने संसदीय बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन का प्रस्ताव रखा है. आयोग का गठन होने के बाद सभी शिक्षित बेरोजगारों को हर संभव सहायता मिलने में काफी सुविधा होगी. इसके लिए मेरे तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष रामयश कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, युवा लोजपा अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, रंजीत पासवान, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे.
युवाओं की समस्याओं का होगा समाधान
चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से लगने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवाओं को भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है. युवा इन योजनाओं से जुड़ कर अपने कैरियर को नया आयाम दें.