22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा के साथ मना अनंत चतुर्दशी का पर्व

शहर के कई मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़ भभुआ शहर : विष्णु की उपासना का पर्व अनंत चतुर्दशी जिले में पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. गौरतलब है कि अनंत चतुर्दशी हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस मौके पर कई मंदिरों […]

शहर के कई मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़
भभुआ शहर : विष्णु की उपासना का पर्व अनंत चतुर्दशी जिले में पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. गौरतलब है कि अनंत चतुर्दशी हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस मौके पर कई मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. शहर के अस्करण मंदिर, देवीजी मंदिर, महावीर मंदिर, रामजानकी मंदिर सहित कई छोटे बड़े मंदिरों में सामूहिक अनंत चतुर्दशी पूजन का आयोजन किया गया.
इसके अलावा निजी घरों में भी उपवास रखकर पूजा अर्चना की गयी. इस बारे में पंडित कामेश्वर तिवारी ने बताया कि जुए में पांडव राजपाट हार कर जब जंगल में भटक रहे थे और कई प्रकार के कष्टों को झेल रहे थे. तब भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी. उसी व्रत के प्रभाव से पांडव सभी कष्टों से मुक्त हुए और महाभारत के युद्ध में उन्हें विजय प्राप्ति हुई. उसी दौरान से यह पर्व मनाने का परंपरा चली आ रही है.
उन्होंने कहा कि पूजा के दिन व्रती को प्रात: काल स्नान कर कलश की स्थापना कर कलश पर अष्ट दल कमल के समान बने बरतन में कुश से निर्मित अनंत की स्थापना कर शास्त्रानुसार भगवान अनंत के साथ-साथ भगवान विष्णु और विघ्नहर्ता गणेशजी का आह्वान कर उनकी पूजा की जाती है.
अनंत चतुर्दशी हिंदुओं के साथ-साथ जैन समाज के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. शहर के कई मंदिरों, घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों में भी अनंत चतुर्दशी का श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रख कर पूजा अर्चना की जाती है. शहर के पश्चिम बाजार, एकता चौक, कचहरी रोड सहित कई स्थानों पर पूजा के दौरान भक्तों की भीड़‍ लगी रही. पूजा अर्चना के बाद उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं ने 14 गांठों का अनंत रक्षा सूत बांधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें