Advertisement
कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग
अंकोरहा स्टेशन के पास उठता दिखा धुआं सोननगर जंंक्शन पर बुझायी गयी आग बारुण : सोननगर जीआरपी थाना और बारुण थाना में उस समय खलबली मच गयी जब उन्हें ये सूचना मिली कि एक मालगाड़ी में आग लग गयी है. दोनों थाना के अधिकारी आग को बुझाने को लेकर तैयारी में जुट गये. हुआ यू […]
अंकोरहा स्टेशन के पास उठता दिखा धुआं
सोननगर जंंक्शन पर बुझायी गयी आग
बारुण : सोननगर जीआरपी थाना और बारुण थाना में उस समय खलबली मच गयी जब उन्हें ये सूचना मिली कि एक मालगाड़ी में आग लग गयी है. दोनों थाना के अधिकारी आग को बुझाने को लेकर तैयारी में जुट गये. हुआ यू की मालगाड़ी संख्या में BTPP31895 में बुधवार को आग लगने की सूचना पुलिस को मिली.सूचना के तुरंत बाद आग पर काबू भी पा लिया गया, नहीं तो भारतीय रेल के इतिहास एक और दुर्घटना दर्ज हो जाती.
जीआरपी थानाध्यक्ष के के सिंह ने बताया कि मालगाड़ी कोयला से लदी हुई थी,जि समे ब्रेक वैन से सातवें बोगी में किसी कारण वश आग लग गयी और धुंआ उठाने लगा. अंकोरहा रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि मालगाड़ी के बोगी से धुआं उठ रहा है.
उसके उपरांत ही सोननगर जंक्शन पर सारी तैयारी कर ली गयी. मालगाड़ी स्टेशन पर आते ही दमकल के द्वारा बोगी से उठ रहे धुंए को बुझाया गया. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आपस में किसी वस्तु के घर्षण होने की वजह से कोयले के सबसे निचली परत में आग लग गयी थी. लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से आग पर काबू पा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement