Advertisement
अधौरा का होगा सर्वांगीण विकास
अधौरावासियों को संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत दिखाया गया पीएम का संबोधन अधौरा प्रखंड में लगेंगी 232 सोलर लाइटें अधौरा : अधौरा प्रखंड के लोग वर्षों से विकास की रोशनी से काफी दूर हैं, प्रखंड के विकास के लिए अब जो भी जरूरी कदम है, वह उठाये जायेंगे.प्रखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास को लेकर […]
अधौरावासियों को संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत दिखाया गया पीएम का संबोधन
अधौरा प्रखंड में लगेंगी 232 सोलर लाइटें
अधौरा : अधौरा प्रखंड के लोग वर्षों से विकास की रोशनी से काफी दूर हैं, प्रखंड के विकास के लिए अब जो भी जरूरी कदम है, वह उठाये जायेंगे.प्रखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास को लेकर केंद्र व राज्य सरकार से हर संभव मदद की जायेगी. ये बातें मंगलवार को प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में न्यू इंडिया मंथन संकल्प से सिद्धि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने कहीं.
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद छेदी पासवान, अपर सचिव उत्पल कुमार व डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप जला कर किया. इस मौके पर जुटे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का भी प्रसारण दिखाया गया. सांसद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जल्द ही बिजली की समस्या को देखते हुए 232 सोलर लाइट लगवाये जायेंगे. अपर सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका लाभ वनवासी ले सकते हैं. किसानों के खेतों में पानी कैसे पहुंचे इसे अमल में लाने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री जलाशय योजना तभी सफल होगा, जब गांव में जाकर गांव के किसानों को इससे जोड़ा जायेगा. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन अधौरा के विकास को लेकर कटिबद्ध है. प्रखंड क्षेत्र के किसानों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. वनवासी सेवा केंद्र के प्रबंधक सदानंद राय ने प्रखंड के किसानों को बताया कि अब सिर्फ खेती से काम नहीं चलेगा. ग्रामीणों को कुक्कुट पालन, मछली पालन, मधु पालन आदि का व्यवसाय करने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरके राय ने की. संचालन राजकिशोर नागर ने किया.
खुले में शौच नहीं करने की ली शपथ: कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों ने खुले में शौचमुक्त अभियान को सफल बनाने और खुले में शौच नहीं जाने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष विश्वंभरनाथ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह, एसडीओ ललन प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार, मुखिया संघ के राजू सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement