Advertisement
चैनपुर व चांद में 93% मतदान
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. मतदान को लेकर प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में मतदान केंद्र बनाया गया था, जिसमें मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर कुल 198 में […]
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. मतदान को लेकर प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में मतदान केंद्र बनाया गया था, जिसमें मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर कुल 198 में से 184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
39 में से 38 महिलाओं व 160 में 146 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. इस प्रकार मतदान 93 प्रतिशत रहा. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. थानाध्यक्ष अभय कुमार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए थे.
उनके साथ बिंदेश सिंह व अरुण कुमार भी साथ थे. मतदान केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डाॅ सत्येंद्र पारासर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार व दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय मतदान केंद्र पर डटे रहे. मंत्री व अध्यक्ष पद के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्यों के पदों के लिए भी मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए पांच व मंत्री पद के लिए चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कार्यकारिणी के 11 सदस्यों में पांच पद महिलाओं के लिए आरक्षित था, जिसमें चार का चुनाव निर्विरोध हो गया.
जबकि, महिलाओं का एक पद के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया. शेष छह सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे. मतदान के क्रम में मतदाताओं को सबसे ज्यादा परेशानी सदस्य पद के लिए मत देते समय हुआ. मतपत्र के बड़ा होने के कारण मतदाताओं को अपने पसंद के प्रत्याशियों के चुनावचिह्न को खोजने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसके कारण मतदान प्रक्रिया में काफी लेटलतीफ हुई. आठ पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
सीताराम मंत्री व नंदू बिंद बने अध्यक्ष: अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ. मतगणना प्रारंभ होते ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगी. सबसे पहले मंत्री पद का परिणाम आया, जो सीताराम चौधरी के पक्ष में गया. इसमें सीताराम को 63 मत प्राप्त हुए.
दूसरे नंबर पर रहे विजय मल्लाह को 61 मत प्राप्त हुए. सीताराम को विजयी घोषित किया गया. दूसरा परिणाम अध्यक्ष पद का आया, जिसमें नंदू बिंद को 45 मत प्राप्त हुए और उन्हें चार मत से विजयी घोषित किया गया. दूसरे स्थान पर रहे पप्पू मल्लाह को 41 मत प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement