28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 सजायाफ्ता कैदी भेजे गये बक्सर सेंट्रल जेल

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को कड़ी सुरक्षा में किया गया रवाना भभुआ सदर : कारा अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से भभुआ मंडलकारा से 19 सजायाफ्ता कैदियों को रविवार को सेंट्रल जेल बक्सर भेज दिया गया. बक्सर सेंट्रल जेल भेजे गये कैदियों में हत्या मामले में सजा काट […]

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को कड़ी सुरक्षा में किया गया रवाना

भभुआ सदर : कारा अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से भभुआ मंडलकारा से 19 सजायाफ्ता कैदियों को रविवार को सेंट्रल जेल बक्सर भेज दिया गया. बक्सर सेंट्रल जेल भेजे गये कैदियों में हत्या मामले में सजा काट रही एक महिला कैदी भी शामिल है. भभुआ मंडलकारा के असिस्टेंट जेलर मनोज कुमार ने बताया कि कारा हस्तक नियमावली के अंतर्गत मंडलकारा में पांच वर्ष से अधिक समय से बंद 19 कैदियों को सेंट्रल जेल हस्तांतरित किया गया है, जिनमें सभी संगीन मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल में 10 वर्ष की सजा काट रही परसिया कुढनु की महिला कैदी कुंती देवी को भी जेल में सजा काट रहे उसके पति लक्ष्मीनारायण सिंह के साथ बक्सर सेंट्रल जेल हस्तांतरित किया गया है.

जबकि, हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सत्यनारायण यादव, वंश नारायण यादव, रामगहन यादव, रामलखन यादव, मुराहु यादव, श्याम नारायण यादव, रामजी यादव, बाल किशुन यादव, देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू यादव, दाऊ यादव, सतीश कुमार सिंह, अभय सिंह, गुड्डू सिंह, अरुण कुमार सिंह, ददन सिंह, बच्चन सिंह को रविवार सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बक्सर सेंट्रल जेल रवाना कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें