भभुआ/मोहनिया : मेरे भारत के कंठहार तुझको शत्-शत् वंदन बिहार, तू वाल्मीकि की मनमोहक बिहार गीत से शनिवार को बिहार दिवस पर टाउन स्कूल भभुआ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैमूर जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दी. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार सिंह ने किया.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को पहले चरण में होने वाले लोक सभा चुनाव 2014 को लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.
इसके पश्चात उपस्थित स्कूली बच्चों ने समूह गान,गीत-संगीत ,क व्वाली, चैता गायन आदि की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं की जम कर तालियां बटोरी. कार्यक्रम का संचालन एएसपी अभियान मनोज कुमार यादव व शिक्षक पीयूष कुमार ने किया.
बिहार दिवस के अवसर पर आदर्श इंटरस्तरीय विद्यालय, भभुआ के प्रांगण में बिहार स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बिहार की गौरवगाथा, महापुरुषों की जीवन पर चर्चा, बिहार दिवस से संबंधित भाषण, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किये गये. विद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहन मिश्र, वरीय शिक्षक लल्लू सिंह यादव, काशी प्रसाद, मो तबारक अंसारी, राम अवतार पाल व अन्य सभी शिक्षक व छात्र अपने विचार प्रकट किये. वहीं साक्षर भारत मिशन के तहत जिला लोक शिक्षा समिति के दिशा निर्देश पर कैमूर जिला के सभी प्रखंडों में बिहार स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में सुशीला देवी, महेंद्र सिंह, दुलार चंद राम, कामेश्वर शर्मा, इम्तियाज अंसारी सहित मौजूद सभी लोगों ने विचार रखे.
मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हर्षोल्लास व उमंग के साथ बिहार दिवस मनाया गया. कई विद्यालयों में जहां प्रभातफेरी निकाली गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, खेलकूद भी हुए. शिक्षकों ने सभी छात्रों से संकल्प पत्र पढ़ा कर मतदान के लिए संकल्प दिलायी. बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालयों में शनिवार को सबसे खास बात यह रही की छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों को मतदान करने का पाठ पढ़ाया.
चांद प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में साक्षर भारत मिशन के तहत बिहार स्थापना दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुखन तिवारी व संचालन मीरा देवी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक चांद ने किया.