अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने एरियर कटौती का किया विरोध
Advertisement
ठेका मानदेय नियोजित कर्मियों की हुई बैठक
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने एरियर कटौती का किया विरोध जहानाबाद : जिले के यदुनंदन महतो सेवा संस्थान में रविवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के बैनर तले ठेका मानदेय नियोजित एवं आउट सोर्सिंग कर्मियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखराम शर्मा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]
जहानाबाद : जिले के यदुनंदन महतो सेवा संस्थान में रविवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के बैनर तले ठेका मानदेय नियोजित एवं आउट सोर्सिंग कर्मियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखराम शर्मा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार तानाशाह का रवैया अपनाये हुए है.
सरकार तुगलकी फरमान जारी कर अनुबंध, मानदेय, नियोजित सहित कई कर्मियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित कर दी है.
शिक्षक कर्मचारी का 15 माह का एरियर काट कर्मचारियों को आंदोलन करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. बैठक में 29-30 जून को टोकन हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया . जिला सचिव वासुदेव सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा 1986 के समझौते को तोड़कर आम आवाम को दिग्भ्रमित करने का नाटक किया जा रहा है.
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की हकमारी हो रही है. राज्य सरकार मोदी से दोस्ती कर शिक्षकों कर्मचारियों से गद्दारी कर रही है. उन्होंने सभी कर्मियों से सरकार के खिलाफ बिगुल फुंक आवाज बुलंद करने का आह्वान किया तथा महासंघ द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से लग जाने की अपील की. बैठक को शक्ति कुमार, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, संजय कुमार, उमाकांत शर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement