विकास कार्य से उपेक्षित हैं वार्ड के कई मोहल्ले
Advertisement
एक भी समरसेबल मोटर नहीं रहने से पेयजल संकट से जूझ रहे लोग
विकास कार्य से उपेक्षित हैं वार्ड के कई मोहल्ले जहानाबाद : वार्ड नंबर 14 में वैसे तो विगत पांच साल के भीतर कई गलियों का पक्कीकरण कराया गया. नालियां भी बनायी गयी लेकिन अब इस वार्ड में विकास के कई काम कराने बाकी हैं. नालियों का निर्माण करा गली का पीसीसी कराने पर ही गंदे […]
जहानाबाद : वार्ड नंबर 14 में वैसे तो विगत पांच साल के भीतर कई गलियों का पक्कीकरण कराया गया. नालियां भी बनायी गयी लेकिन अब इस वार्ड में विकास के कई काम कराने बाकी हैं. नालियों का निर्माण करा गली का पीसीसी कराने पर ही गंदे पानी का निकास संभव है. ऐसी स्थिति मलहचक और लोक नगर मुहल्ले की कुछ गलियों की है. शक्ति नगर मोहल्ला ऐसा है जहां की सूरत बदलने के लिए विकास की अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा. सूची बना योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र कराने की जरूरत है.
यह ऐसा मोहल्ला है जहां अभी गंदे पानी के निकास की व्यवस्था अभी नहीं है समस्या इतनी जटिल है कि नालियां नहीं रहने से गंदा पानी यूहीं गलयों में या आस-पास के किसी व्यक्ति की निजी परती जमीन पर जमा हो रहा है. यदि उस पर मकान का निर्माण हो जायेगा तो गंदे पानी का निकास पूरी तरह अवरुद्ध रहेगा और लोगों के घरों के आगे गंदगी जमा होगी. जहां तक गरीबों के आवास की बात है तो अभी एक भी गरीब को आवास की सुविधा नहीं मिली है.
मकान के साथ-साथ शौचालय निर्माण की योजना प्रक्रियाधीन है. कई गलियों में जलापूर्ति पाइप भी नहीं बिछायी गयी है. बाल्टी फैक्टरी मोड़ से दक्षिण सोइया घाट तक जाने वाली सड़क आधी दूरी तक विवाद के कारण पक्कीकरण नहीं हो पा रहा है. इस कारण उस इलाके में रहने वाले लोगों के आगे जलनिकासी की समस्या है. इसका समाधान वर्षो से नहीं हुआ है. लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि सड़क निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास होंगे.
विकास योजनाओं के लिए काम जरूरी
पार्षद से बात
पेयजल समस्या दूर करना सर्वोच्च प्राथमिकता
वार्ड नंबर 14 से इस बार गीता देवी नगर पार्षद निर्वाचित हुई है. इनके पूर्व इनके पति विजय कुमार पार्षद थे. नवनिर्वाचित पार्षद का कहना है कि उनके पति ने जितनी भी योजनाओं की सूची बनायी है उसका क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा. लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता होगी पेयजल समस्या का समाधान करना. इसके लिए चार-पांच स्थानों पर समरसेबल मोटर लगवाया जायेगा और जलमीनार बनावाया जायेगा. ताकि मोहल्ले के हरेक वर्ग के लोग पेयजल का लाभ ले सकें.
ऐसा होने से वार्ड के गरीब वर्ग के कई परिवार पेयजल संकट से उबर सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि विकास के जो काम बाकी रह गये है उसे वे पूरा करायेंगी. नये मुहल्लों में विकास कार्य तेजी से कराया जायेगा. वहां नालियां बनवायी जायेगी उस पर ढक्कन लगवाया जायेगा और गलियों का पीसीसी कराना उनका लक्ष्य है.
साथ ही साथ जलापूर्ति पाइप बिछवाने और बिजली की व्यवस्था सुधारने की दिशा में तेजी से कार्य कराये जायेंगे.ताकि किसी को कोई परेशानी नही ंहो ़ इसके अलावा विकास की अन्य योजनाओं पर वार्ड के लोगों के साथ मिलकर विचार-विमर्श करेंगे़ इससे उनकी समस्याओं का समाधान करने में आसानी होगी़ वार्ड की हर समस्या को गंभीरता से लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement