गुस्साये ग्रामीणों ने वभना -शकुराबाद पथ को किया जाम
Advertisement
अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंदा, मौत
गुस्साये ग्रामीणों ने वभना -शकुराबाद पथ को किया जाम ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा जहानाबाद/रतनी : जिले के वभना -शकुराबाद पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने अमैन गांव के समीप महिला को रौंद डाला,जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. मृतका उमेश की पत्नी शर्मिला देवी बतायी जाती है. सड़क दुर्घटना में मृतका की गोतनी उर्मिला […]
ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा
जहानाबाद/रतनी : जिले के वभना -शकुराबाद पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने अमैन गांव के समीप महिला को रौंद डाला,जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. मृतका उमेश की पत्नी शर्मिला देवी बतायी जाती है. सड़क दुर्घटना में मृतका की गोतनी उर्मिला देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने वभना-शकुराबाद पथ पर शव रखकर सड़क जाम कर दी. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों का कोपभाजन होना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस को घटनास्थल से खदेड़ दिया.
ग्रामीण ट्रक को पकड़ने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम अमैन गांव स्थित अपने घर के समीप सड़क किनारे उमेश डोम की पत्नी शर्मिला देवी ,गोतनी उर्मिला देवी परिवार के साथ बैठी हुई थी. तभी शकुराबाद की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उक्त महिला को रौंद डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी एवं गोतनी गंभीर रूप से घायल हो गयी. गोतनी उर्मिला देवी की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. सूत्र बताते हैं कि ट्रक ने घटना के पूर्व आलमपुर गांव के समीप भी एक व्यक्ति को ठोकर मार भागा था. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक साहपुर गांव के समीप सड़क किनारे लगा चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement