Advertisement
पंसस की बैठक में 29.82 लाख की योजनाएं पारित
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड संसाधन भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख फुलेश्वर रजक ने की. बैठक में सर्वसम्मति से बीआरसीएफ एवं 14 वें वित्त आयोग की राशि से कार्य पूरा कराने के लिए 29 लाख 82 हजार रुपये की योजना पारित की गयी. बैठक को संबोधित […]
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड संसाधन भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख फुलेश्वर रजक ने की. बैठक में सर्वसम्मति से बीआरसीएफ एवं 14 वें वित्त आयोग की राशि से कार्य पूरा कराने के लिए 29 लाख 82 हजार रुपये की योजना पारित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि पारदर्शिता पूर्वक एवं सही ढंग से विकास कार्य करायें. बैठक में सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पीएचइडी के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारियों के बगैर किसी सूचना पर अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. जिस पर बीडीओ ने अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली, आगनबाड़ी केंद्र एवं राशन किरासन वितरण कार्य की समीक्षा की गयी.
तथा उसमें सुधार लाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव, बीडीओ सुनील कुमार शाह, मुखिया बबलू कुमार, रामप्रवेश यादव समेत सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement