लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के सिरसा विरन पंचायत में शनिवार को मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत लालगंज में सिविल सर्जन डॉक्टर इंद्रदेव रंजन ने की. इसके तहत खरौलिया, कुशदे मुसहर टोली, बसंता जहानाबाद पंचायत के पोझियां पासवान टोला, नगर पंचायत क्षेत्र के अगरपुर, पोझियां नहर के पास अनुसूचित जाति टोला में दो वर्ष से छोटे बच्चे का टीकाकरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है.
लालगंज में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार और शुकवार को टीकाकरण होता है. इस नियमित टीकाकरण में किसी कारण से यदि कोई बच्चा छूट गया है, तो उन छूटे बच्चों का टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष के तहत किया जा रहा है. छूटे बच्चों का सर्वे करा कर सरकार को भेजा गया था.सरकार ने इसके लिये 7 मई से 14 मई के बीच की तिथि निर्धारित की थी. लालगंज में यह 13 मई को हुआ. अगले तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त में भी 13 तारीख को होगा. इसके पहले सिविल सर्जन रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने उन्हें अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया. शनिवार को भी लगभग दो सौ मरीजों का ओपीडी में इलाज हुआ. दो महिलाओं का प्रसव हुआ. पांच शराबियों की जांच की गयी.