रतनी : परसबिगहा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पिछले दिनों 19 अप्रैल को थाना क्षेत्र के नौरू मई गांव के समीप से लूटे गये पिकअप वैन के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने नवादा जिले के रहनेवाले मनोज कुमार उर्फ प्रेम कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान उसके घर पर लगे चोरी के दो पिकअप वैन के साथ मनोज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नवादा से ही अभिषेक कुमार एवं आदिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया गया है. 19 अप्रैल को लूटा गया था वाहन : परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू मई गांव के समीप से 19 अप्रैल को लुटेरों द्वारा पिकअप वैन लूटा गया था. इस संबंध में वाहन मालिक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी हरिलाल कुमार ने परसबिगहा थानें में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार को पुलिस को लुटेरों के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद थानाध्यक्ष रितुराज कुमार के नेतृत्व में नवादा जिला मुख्यालय में छापेमारी कर वाहन लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पूछताछ में चोरों ने दोनों वाहन चोरी के होने की बात कुबूल की है.