सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी
Advertisement
महीनों से ठप पड़ा है रोड मरम्मत का कार्य
सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी मोटरसाइकिल सवार होते हैं दुर्घटनाग्रस्त कई जगहों पर खतरनाक है सड़क की स्थिति जहानाबाद : जिले के वभना-शकुराबाद पथ पर करीब दो माह पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था. लेकिन लगभग दस किलोमीटर दूरी की सड़क मरम्मत का कार्य आज तक पूरा नहीं […]
मोटरसाइकिल सवार होते हैं दुर्घटनाग्रस्त
कई जगहों पर खतरनाक है सड़क
की स्थिति
जहानाबाद : जिले के वभना-शकुराबाद पथ पर करीब दो माह पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था. लेकिन लगभग दस किलोमीटर दूरी की सड़क मरम्मत का कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है. सड़क की स्थिति खराब रहने के कारण आम यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिनों से ठप पड़े सड़क मरम्मत का कार्य आवागमन में परेशानी उत्पन्न कर रही है. टूटी सड़क से राहगीरों को गुजरना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. उक्त सड़क पर शाहपुर, अमैन सहित कई ऐसे जगह हैं जहां गांव से निकले मुख्य नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. सड़क पर गंदे पानी बहने के कारण सड़क का हाल बेहाल हो गया है.
पानी के वजह से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क पर गड्ढा उभरे रहने के कारण मोटरसाइकिल सवार आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. कई जगहों पर सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि जहां संभलकर वाहनों को पार नहीं किया जाये तो दुर्घटना होना स्वाभाविक है. उक्त पथ पर जहानाबाद से शकुराबाद होते हुए कुर्था एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. लग्न के समय बाहर से आने वाले अनजान वाहन भी काफी संख्या में गुजरते हैं.
ऐसी स्थिति में तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों के सामने अचानक सड़क पर बने गड्ढे परेशानी का सबब बनते हैं. गड्ढे में पानी भरा रहने के कारण सड़क की स्थिति पता नहीं चल पाता है. बताया जाता है कि प्लांट में गड़बड़ी उत्पन्न होने के कारण सड़क मरम्मत का कार्य दो माह से बंद पड़ा है. इधर नाले निर्माण के कार्य में राशि का अभाव बताया जाता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सड़क मरम्मत का कार्य कुछ हिस्सों में कराया गया है. वर्ष 2018 तक सड़क मरम्मत का कार्य संवेदक द्वारा किया जाना है. प्लांट में गड़बड़ी आ जाने के कारण कार्य बाधित हो गया है. और राशि के अभाव में नाले का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराया जायेगा.
समलदेव प्रसाद, सहायक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement