हादसा . शकुराबाद-कुर्था मुख्य पथ पर बलदइया नदी के समीप हुई घटना
Advertisement
पिकअप पलटने से तीन की मौत, 12 घायल
हादसा . शकुराबाद-कुर्था मुख्य पथ पर बलदइया नदी के समीप हुई घटना पांच को भेजा गया पीएमसीएच रतनी : शकुराबाद-कुर्था मुख्य पथ पर नारायणपुर गांव स्थित बलदइया नदी के समीप मंगलवार अपराह्न अनियंत्रित पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में […]
पांच को भेजा गया पीएमसीएच
रतनी : शकुराबाद-कुर्था मुख्य पथ पर नारायणपुर गांव स्थित बलदइया नदी के समीप मंगलवार अपराह्न अनियंत्रित पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में एक दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज रतनी पीएचसी में कराये जाने के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया. सदर अस्पताल में पांच घायल चिंता देवी, गणेश विंद, गौतम कुमार, पिंकी कुमारी, एवं पिंटू कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
इस घटना में कारी देवी (18 वर्ष), देवंती देवी (32 वर्ष) तथा ज्योति कुमारी (15 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. वहीं प्रीति कुमारी, मुन्ना कुमार, राम किशोर, कामिनी देवी, राजकुमार, मालती देवी, जितीया देवी, गौरी कुमारी, गुड़िया कुमारी, बरण विंद आदि गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रतनी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सभी मृतक एवं घायल उचिटा गांव निवासी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है
कि उचिटा गांव से 19 लोग मजदूरी करने भोजपुर के सोनपर दियारा गये थे. ये सभी मजदूर एक सप्ताह पूर्व गेहूं की कटनी करने सोनपर दियारा गये हुए थे. गेहूं की कटनी समाप्त होने के बाद सभी मजदूर पिकअप भान पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. जब वे अपने गांव के नजदीक नारायणपुर पहुंचे तो बलदइया नदी के समीप पिकअप सड़क किनारे बने गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement