झारखंड के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित हुई थी राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता
Advertisement
कराटे टीम को मिला तीसरा स्थान
झारखंड के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित हुई थी राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता जहानाबाद,नगर : यूनिवर्सल सोतोकान कराटे डू बिहार की टीम ने झारखंड के खेल गांव स्टेडियम में आयोजित इमाकप राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 14 से 16 अप्रैल तक हुई थी. प्रतियोगिता में झारखंड की टीम विजेता रही. जबकि उड़ीसा […]
जहानाबाद,नगर : यूनिवर्सल सोतोकान कराटे डू बिहार की टीम ने झारखंड के खेल गांव स्टेडियम में आयोजित इमाकप राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 14 से 16 अप्रैल तक हुई थी. प्रतियोगिता में झारखंड की टीम विजेता रही. जबकि उड़ीसा की टीम उपविजेता रही. उक्त आशय की जानकारी देते हुए यूनिवर्सल सोतोकान डू बिहार के मुख्य प्रशिक्षक अनुशक्ति सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव थे. सभी राज्यों से आये प्रतिभागियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए
अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बताया कि बिहार की टीम ने उम्मीद के मुताबिक अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसमें तीन खिलाड़ियों को गोल्ड, तीन को सिल्वर तथा चार को ब्रांउच पदक मिला. गोल्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ी चितरंजन कुमार, राजशेखर, दीपिका वर्मा, सिल्वर प्राप्त करने वाले खिलाड़ी वेदप्रकाश रंजन, निखिल राज, तेजस्वी सिंह, ब्रांउच प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अमन वर्मा, ओम कुमार, आदिति कुमारी, पल्लवी राज शामिल हैं. टीम के खिलाड़ियों को जहानाबाद लौटने पर उनका स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement