28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन कदाचार के आरोप में 26 निष्कासित

जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत दी गयी. परीक्षा आरंभ होने से घंटों पूर्व ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल […]

जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत दी गयी. परीक्षा आरंभ होने से घंटों पूर्व ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिये गये थे. जो परीक्षा केंद्र के आसपास लोगों को भीड़ लगाने से मना करते दिखे. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये थे. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की तैनाती की गयी थी. जो परीक्षार्थियों की तलाशी करते दिखे.
सभी केंद्रों पर महिला वीक्षक भी तैनात थीं .जो छात्राओं की तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष तक जाने की अनुमति दे रहे थे. सीसीटीवी से परीक्षार्थियों की हरकतों पर नजर रखा जा रहा था. परीक्षा आरंभ होने से पूर्व पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार एवं उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ,अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ.नवल किशोर चौधरी सभी केंद्रों पर घूम घूम कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. निर्धारित समय से परीक्षा शुरू हुई .दो पालियों में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 4494 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए.जबकि 76 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. वहीं द्वितीय पाली में 248 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में फिलॉसफी एवं आरबी विषय की परीक्षा हुई.
जिला प्रशासन द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर किये गये व्यापक इंतजाम का ही असर रहा कि परीक्षा के पहले दिन 26 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों से कदाचार में लिप्त पकड़े गये. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. प्रथम पाली में 24 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित हुए जबकि द्वितीय पाली में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये . कदाचार करते पकड़े गये परीक्षार्थियों में एस एस कॉलेज परीक्षा केंद्र से 15 , गौतमबुद्ध इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से पांच ,राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय एवं सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो-दो तथा एसएन कॉलेज एवं प्रोजेक्ट विद्यालय मखदुमपुर से एक-एक परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पकड़े गये.
परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रश्नपत्र:
इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल हो गया. हालांकि जब तक परीक्षा समाप्त नहीं हुई किसी ने भी प्रश्नपत्र के संबंध में कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते रहे. यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारी भी इस संबंध में कुछ भी कहने से कतराते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें