24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में साढ़े चार क्विंटल जावा महुआ किया गया नष्ट

10लीटर देसी शराब हुई जब्त, दो गिरफ्तार शहर के पूर्वी ऊंटा मुहल्ले में उत्पाद विभाग की पुलिस ने की छापेमारी जहानाबाद : शराब का कारोबार करने वाले और पीने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को एक सफलता हासिल की. उत्पाद अधीक्षक विनोद झा के नेतृत्व में […]

10लीटर देसी शराब हुई जब्त, दो गिरफ्तार

शहर के पूर्वी ऊंटा मुहल्ले में उत्पाद विभाग की पुलिस ने की छापेमारी
जहानाबाद : शराब का कारोबार करने वाले और पीने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को एक सफलता हासिल की. उत्पाद अधीक्षक विनोद झा के नेतृत्व में शहर के पूर्वी ऊंटा मुहल्ले में दोपहर करीब डेढ़ बजे की गयी छापेमारी में 10 लीटर निर्मित देसी शराब जब्त की गयी. इस दौरान शराब विक्रेता समुंदर मांझी और वहां शराब पीने गये बब्लू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कारोबारी के घर में शराब बनाने के लिए रखा हुआ भारी मात्रा में जावा महुआ और उपकरणों को नष्ट किया गया. एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी ऊंटा के कुछ घरों में फिर से भठ्ठियां बना शराब का कारोबार किया जा रहा है और पियक्कड़ों की जमघट वहां लग रही है. सूचना पाकर एक छापेमारी दल का गठन किया गया
और समुंदर मांझी के घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी में मांझी के घर से करीब साढ़े चार क्विंटल महुआ, गुड़ विभिन्न नादों एवं गैलनों में देसी शराब बनाने के लिए बोजा हुआ था जिसे नष्ट कर दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार बब्लू कुमार वहां शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया. पुलिस दल को दूर से ही आते देख कुछ लोग वहां से फरार हो गये. इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी और पियक्कड़ को जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें