21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी आंदोलन के महान योद्धा थे जननायक

जयंती. किसान भवन में राजद ने मनाया समारोह जननायक को भारत रत्न की उपाधि देने की नेताओं ने की मांग जहानाबाद : राजद जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती किसान भवन में मनायी गयी. समारोह में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया. […]

जयंती. किसान भवन में राजद ने मनाया समारोह

जननायक को भारत रत्न की उपाधि देने की नेताओं ने की मांग
जहानाबाद : राजद जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती किसान भवन में मनायी गयी. समारोह में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सुहैल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी आंदोलन के महान योद्धा थे. उन्होंने बिहार की सत्ता संभालते ही पिछड़ों- अतिपिछड़ों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. हाई स्कूल तक शिक्षा शुल्क माफ कर गरीब के बच्चों को पढ़ने का अवसर दिया था. जुल्म, अन्याय एवं शोषण के खिलाफ वे सदैव संघर्ष करते रहते थे.
अपने जीवनकाल में उन्हें अनेक प्रकार की पीड़ा से गुजरना पड़ा था. समता मूलक समाज की स्थापना के लिए उन्होंने संघर्ष किया था. समारोह में उपस्थित लोगों ने एक प्रस्ताव पारित की. प्रस्ताव में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधी से सम्मानित करने की मांग की गयी. 13 फरवरी को गया में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जनसंवाद कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई और बड़ी संख्या में सम्मिलीत होने का निर्णय लिया गया.
समारोह की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मुज्जफर हुसैन राही ने की. पूर्व विधायक सच्चिदानंद यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव, प्रवक्ता पप्पू यादव, सम्पूर्णलाल यादव, संजय कुमार यादव, अशोक वर्मा, मनोज यादव, अलाउदिन राइन,सुदय यादव, छत्रधारी यादव, अनील वर्मा, महेश राम, अरविन्द चंद्रवंशी, वकिल यादव आदि रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें