घोसी : गुप्त सूचना के आधार पर घोसी पुलिस ने नंदना गांव मे छापेमारी के दौरान एक खलिहान से दस बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस सिलसिले में घोसी थाने के निवासी संजय कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर नंदना उदय सिंह समेत चार को अभियुक्त बनाया है. गिरफ्तार उदय सिंह को जेल भेज दिया गया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नंदना गांव में छापेमारी के दौरान सीताराम सिंह के खलिहान में शराब रखने की सूचना मिली तो थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए पहुंचा तो एक व्यक्ति भागने लगा,
भागते देख उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति उदय सिंह से पूछताछ में बतायी जगहों पर खलिहान में रखें पुआल में छुपाकर रखा एक कार्टून 750 एमएल का ऑलमेंड थ्री एक्सल का दस बोतल शराब बरामद किया गया है. पूछने पर यह भी बताया कि मेरा बेटा का दोस्त सुमन कुमार नंदना एंव गिंजी के गौरब कुमार झारखंड से विदेशी शराब लाकर मुझे रखने के लिए दिया था.