24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में खुले 7783 सुकन्या समृद्धि खाते

छोटी बचत को प्रोत्साहन देने की है विशेष जमा योजना लड़की की शिक्षा व भविष्य के लिए पैसे बचाने के लिए करता है प्रोत्साहित जहानाबाद नगर : सरकार द्वारा छोटी बचत को प्रोत्साहन देने के लिए बालिकाओं की विशेष जमा योजना सुकन्या समृद्धि खाता का शुभारंभ किया गया था. यह योजना माता-पिता को अपनी लड़की […]

छोटी बचत को प्रोत्साहन देने की है विशेष जमा योजना

लड़की की शिक्षा व भविष्य के लिए पैसे बचाने के लिए करता है प्रोत्साहित
जहानाबाद नगर : सरकार द्वारा छोटी बचत को प्रोत्साहन देने के लिए बालिकाओं की विशेष जमा योजना सुकन्या समृद्धि खाता का शुभारंभ किया गया था. यह योजना माता-पिता को अपनी लड़की की शिक्षा और भविष्य के लिए पैसे बचाने के लिए प्रोत्साहित करती है. सरकार की बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए डाक विभाग के सौजन्य से चलायी जा रही है. जिले में 7783 सुकन्या समृद्धि खाता खुला है, जिसमें तीन सौ से अधिक खाते प्रधान डाकघर में खुले हैं. डाक विभाग द्वारा इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बालिकाओं को देने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र के वार्ड और जिले के कई गांवों को गोद लेने की योजना भी बनायी जा रही है.
10 वर्ष तक की आयु की बेटी को लाभान्वित करने वाला इस योजना में न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम डेढ़ लाख रुपये वार्षिक जमा किया जा सकता है. केवल चौदह वर्ष तक जमा एवं 21 वर्ष में परिपक्वता इस योजना की विशेषता है. 18 वर्ष की आयु में पचास प्रतिशत भुगतान की सुविधा एवं 18 वर्ष की आयु के बाद विवाह होने पर खाता बंद करने की सुविधा वाली यह योजना सबसे अधिक ब्याज दर देता है. जिले में इस योजना से अधिक से अधिक बच्चियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा समय-समय पर गोष्ठी, मेले का आयोजन कर इसकी जानकारी दी जाती है. वहीं डाकघर में आने वाले ग्राहकों को इस योजना की विशेषता से अवगत कराया जाता है, ताकि अगर उनके घरों में 10 वर्ष से कम उम्र की कन्या है तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोल इसका लाभ लें. वहीं जिले के गांव-गांव में डाक कर्मी लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करते हैं, ताकि ग्रामीण इलाके में भी अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें.
क्या कहते हैं पोस्टमास्टर
बच्चियों के भविष्य के लिए जिनकी पढ़ाई पैसे के अभाव में बाधित हो जाती है उनकी पढ़ाई में मददगार सिद्ध होगी यह योजना. सरकार द्वारा सभी बचत योजनाओं से अधिक रेट ऑफ इंटरेस्ट भी दिया जा रहा है. लोग इस योजना से लाभान्वित हों और अपनी बेटियों का भविष्य उज्ज्वल बनायें.
विनोद राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें