पहल. नये बेड से ले बेड शीट तक का हो रहा इंतजाम
Advertisement
सदर अस्पताल का होगा कायाकल्प, कार्य शुरू
पहल. नये बेड से ले बेड शीट तक का हो रहा इंतजाम जहानाबाद,नगर : अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल की कायाकल्प का कार्य आरंभ हो गया है. 13 जून 1981 को बने सदर अस्पताल भवन को नये लुक देने के लिए रंग-रोगन का कार्य भी कराया जा रहा है. वहीं अस्पताल परिसर के टूटे […]
जहानाबाद,नगर : अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल की कायाकल्प का कार्य आरंभ हो गया है. 13 जून 1981 को बने सदर अस्पताल भवन को नये लुक देने के लिए रंग-रोगन का कार्य भी कराया जा रहा है. वहीं अस्पताल परिसर के टूटे ढलाई को हटा नयी ढलाई का कार्य कराया जा रहा है. सरकार द्वारा सदर अस्पताल को 300 बेड का अस्पताल घोषित किये जाने के बाद मरीजों के लिए नये बेड से लेकर बेड शीट तक का इंतजाम कराया जा रहा है. फिलहाल सदर अस्पताल में 120 के करीब बेड लगे हैं.
इन बेडों पर बिछे अधिकांश गद्दे पुराने होने के कारण फट गये हैं. वहीं कई बेड टूट जाने से बेडों की संख्या भी कम गयी है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नये बेड के साथ बेड शीट तक की खरीद की जाये, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. अस्पताल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कमरों में टाइल्स लगाने के साथ ही खिड़की और दरवाजों की भी मरम्मत करायी जा रही है. अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर माहौल मिले इस उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल को मॉड लाइज कराया जा रहा है.
अस्पताल परिसर की हो रही ढलाई : वर्ष 1981 बने सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया था. उस समय मरीजों की संख्या कम रहने के कारण कम बेड से भी उन्हें बेहतर सेवा प्रदान हो जाती थी. अस्पताल का कैंपस मिट्टी युक्त होने के बावजूद मरीजों को परेशानी नहीं होती थी. धीरे-धीरे मरीजों का संख्या बढ़ती गयी और अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इलाज कराने आने लगे. मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसे देखते हुए वर्षों पूर्व अस्पताल परिसर की ढलाई करायी गयी थी, लेकिन वाहनों के लगातार आवागमन के कारण ढलाई टूट गयी थी जिसके कारण कई बार छोटे वाहन टूटे ढलाई में फंस जाते थे. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा परिसर की नयी सिरे से ढलाई कराने का निर्णय लिया गया तथा ढलाई का कार्य भी आरंभ करा दिया गया. अस्पताल के दोनों मुख्य द्वार से आपातकालीन कक्ष तक ढलाई का कार्य चल रहा है.
रंग-रोगन के साथ हो रहा ढलाई का कार्य
क्या कहते हैं प्रबंधक
मरीजों को बेहतर माहौल के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल को मॉडल बनाया जा रहा है. यहां आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे देखते हुए सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय हुआ है. इसी के तहत ढलाई का कार्य तथा रंग-रोगन कराया जा रहा है.
कुणाल भारती
मरीजों के लिए खरीदे जायेंगे गद्दा,कंबल व मच्छरदानी
मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गद्दा, बेड शीट, मच्छरदानी, कंबल आदि खरीदने का निर्णय लिया गया है. क्रय समिति की बैठक में सिविल सर्जन के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि मरीजों के लिए गद्दा, मच्छरदानी सहित अन्य सामगाकी खरीद करायी जाये.जाड़े के मौसम में इलाज कराने आने वाले मरीजों को कंबल उपलब्ध हो इसे देखते हुये कंबल खरीदने का निर्णय हुआ है. वहीं बेडो की संख्या बढाने के लिए तथा मरीजों को सतरंगी चादर की सुविधा उपलब्ध हो इसे देखते हुये गद्दा ,बेडसीट खरीदने का निर्णय लिया गया है. क्रय समिति की र्बैठक में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए जरूरी अन्य सामान की भी खरीदारी निर्णय लिया है, ताकि मरीज सरकारी अस्पताल में भी निजी अस्पताल की तरह सुविधा प्राप्त कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement