मनायी गयी जयंती, छात्रावास का हुआ उद्घाटन
Advertisement
समाज के लिए समर्पित थे यदुनंदन बाबू
मनायी गयी जयंती, छात्रावास का हुआ उद्घाटन जहानाबाद,नगर : समाज के उत्थान के लिए यदुनंदन बाबू जीवन भर सक्रिय रहे. वह समाज को अगले कतार में खड़ा करने के लिए और उसे शिक्षित बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे. उनके द्वारा कई संस्थाएं खोली गयी जो आज भी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर […]
जहानाबाद,नगर : समाज के उत्थान के लिए यदुनंदन बाबू जीवन भर सक्रिय रहे. वह समाज को अगले कतार में खड़ा करने के लिए और उसे शिक्षित बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे. उनके द्वारा कई संस्थाएं खोली गयी जो आज भी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. उक्त बातें सूबे के पीएचइडी सह विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा. यदुनंदन महतो की 114वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज शिक्षित हो और आगे बढ़े यहीं उनकी कामना था .
उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि समाज का हर व्यक्ति शिक्षित हो तथा समाज के उत्थान में अपनी सहभागिता दे. इस अवसर पर यदुनंदन महतो सेवा संस्थान में बने छात्रावास के ऊपरी तल्ले का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने कहा कि यदुनंदन बाबू गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा काम करते थे. उनकी चाहत थी कि हर गरीब शिक्षित हो तभी वह आगे बढ़ सकता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदुनंदन बाबू के बताये मार्ग पर चल कर बेहतर समाज का निर्माण करें जहां आपसी प्रेम व भाईचारा का वातावरण हो. कार्यक्रम को मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास, पूर्व विधायक सच्चिदानंद यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंहा,
बागी कुमार वर्मा, अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के प्रदेश महामंत्री विरेंद्र दांगी, डाॅ अरविंद कुमार,ओमप्रकाश वर्मा आदि ने यदुनंदन बाबू के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरयू प्रसाद सिंहा ने किया. जबकि मंच का संचालन ब्रजेश प्रसाद दांगी ने किया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों एवं मेद्यावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कमलेश कुमार वर्मा, जयप्रकाश चंद्रवंशी, जगदीश कुशवाहा, चंद्रेश्वर विंद, सुनील कुमार विद्यार्थी, सुधीर कुमार अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.
यदुनंदन महतो की जयंती समारोह का उद्घाटन करते पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा व पूर्व सांसद जगदीश शर्मा.
प्रकाश पर्व में दो कट्टरपंथी सिख नेता ने मंच किया साझा
टकराव टालने के लिए दे दी गयी थी मंजूरी
गुरुग्रंथ साहिब की सेवा सत्कार की जताायी थी इच्छा
पटना सिटी : साहिब-ए- कमाल बादशाह दरवेश श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व में कट्टरपंथी सिख नेता और तथाकथित तौर पर घोषित अकाल तख्त व केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ने विशेष पंडाल में मंच साझा किया और नगर कीर्तन में भी शामिल हुए. जबकि, तख्त साहिब के अंदर मत्था टेकने की इजाजत इन लोगों को नहीं है. जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह भी खुद इस बात को मानते है. जत्थेदार की मानें, तो प्रकाश पर्व में किसी तरह का हंगामा खड़ा नहीं हो. इसके लिए इन दोनों को इजाजत दी गयी थी.
नहीं दी बोलने की अनुमति : पंजाब गये जत्थेदार ज्ञानी इकबाल ने फोन पर बताया कि प्रकाश पर्व के दरम्यान किसी तरह की टकराहट नहीं हो, इसके लिए पंडाल में सजे विशेष दीवान में मंच पर विराजमान होने की इच्छा को मंजूरी दी गयी. विशेष दीवान में बोलने की इजाजत दोनों ने मांगी, जिसे नहीं दी गयी. जत्थेदार ने यह भी बताया कि इन दोनों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब की सेवा सत्कार करने की इच्छा भी जतायी थी. लेकिन, मना कर दिया गया. नगर कीर्तन में शामिल होने के बाद यह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गये.
चारों तख्त के जत्थेदारों को रोका था : जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने यह भी बताया कि प्रकाश पर्व में इन लोगों की सक्रियता को लेकर टकराहट की स्थिति तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में नहीं बने. इसके लिए चारों तख्त के जत्थेदारों को प्रकाश पर्व में शामिल नहीं होने के लिए आग्रह भरा पत्र भेजा गया था. हालांकि, पत्र के बाद भी अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह जी तीन जनवरी को तख्त साहिब पहुंचे. इसके अलावा नादेड़ स्थिति हुजूर साहिब के ज्ञानी कुलवंत सिंह भी प्रकाश पर्व में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement