24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

181 पदों के लिए होगा पंचायत उपचुनाव

जहानाबाद,नगर : जिले में पंचायती राज संस्थाओं के तहत रिक्त 181 पदों पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही जिले में भी पंचायती राज विभाग तैयारी में जुट गया है. जिले में हुलासगंज प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य […]

जहानाबाद,नगर : जिले में पंचायती राज संस्थाओं के तहत रिक्त 181 पदों पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही जिले में भी पंचायती राज विभाग तैयारी में जुट गया है. जिले में हुलासगंज प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य का 01 पद रिक्त है वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में वार्ड का 15 पद रिक्त है इसमें मोदनगंज प्रखंड में 01, घोसी प्रखंड में 04, हुलासगंज प्रखंड में 05, रतनी प्रखंड में 05 पद रिक्त है. वहीं ग्राम कचहरी पंच का जिले में 165 पद रिक्त हैं.
जिसमें मोदनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 26, हुलासगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 21, काको प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 27, मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 50, सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 08, रतनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 16 और घोसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 17 पद रिक्त है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के बाद प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है वहीं चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले लोग भी सक्रिय हो गये हैं. वे लोगों से मिलने तथा नये वर्ष की बधाई देने के नाम पर मन टटोलने भी लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें