28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्क के लिए तरस रहे शहरवासी

जहानाबाद नगर : शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन यहां लोगों की सुविधा के लिए एक भी व्यवस्थित पार्क नहीं है, जिसका लाभ लोग उठा सकें. शहर में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है, जहां लोग जाकर छुट्टियां बिता सके तथा आनंद की अनुभूति कर सकें. अपने परिजनों के साथ सुबह-शाम घूम सकें. […]

जहानाबाद नगर : शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन यहां लोगों की सुविधा के लिए एक भी व्यवस्थित पार्क नहीं है, जिसका लाभ लोग उठा सकें. शहर में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है, जहां लोग जाकर छुट्टियां बिता सके तथा आनंद की अनुभूति कर सकें. अपने परिजनों के साथ सुबह-शाम घूम सकें. ऐसे में शहर में स्थित गांधी मैदान तथा एरोड्रम मैदान ही ऐसा है, जहां लोग घूम-फिर सकते हैं. शहर के किनारे स्थित एरोड्रम मैदान के आधे भाग में स्टेडियम का निर्माण हो गया है.
जबकि आधे भाग में स्कूली बच्चों की भीड़ खेलकुद के लिए लगी रहती है. ऐसे में कोई भी पार्क ऐसा नहीं है, जहां लोग बैठ उसका आनंद उठा सकें. हालांकि इन स्थानों पर लोगों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही समुचित घास की व्यवस्था.
दो छोटे पार्क को विकसित करने की है आवश्यकता : शहर के दो स्थानों पर छोटे-छोटे पार्क बचे हैं, जहां सुविधाओं का घोर अभाव है.समाहरणालय के समीप विकास भवन परिसर में एक छोटे भू-खंड पर पार्क बना है, वहीं गांधी मैदान के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर एक छोटा पार्क है, जिसमें बापू की प्रतिमा लगी है. लेकिन इन दोनों पार्कों में लोगों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
चिल्ड्रेन पार्क का वजूद हुआ समाप्त : लाखों रुपये की लागत से पटना-गया मुख्य मार्ग के किनारे शिवशंकर सिनेमा हॉल के समीप चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया गया था, जहां बच्चों के लिए झूलों सहित कई तरह के खेल के उपकरण लगाये गये थे.
यह पार्क छोटा होने के बावजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था तथा पूरे दिन यहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन विकास की दौड़ में इस चिल्ड्रेन पार्क का अस्तित्व समाप्त हो गया तथा पार्क में मार्केट का निर्माण जिला पर्षद द्वारा करा दिया गया. आज उस पार्क में होटल का संचालन हो रहा है. वहीं पार्क का आनंद उठाने वाले बच्चे गलियों में अपना बचपन बिता रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पर्षद को पार्क निर्माण के लिए 50 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. इस राशि से इंडोर स्टेडियम परिसर को पार्क के रूप में विकसित कराया जा रहा है.
संजीव कुमार ,कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें