24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार रुपये के नये नोट का लोगों ने किया दीदार

बाजारों में सभी तरह के व्यवसायों पर पड़ा है व्यापक असर जहानाबाद : 500 और 1000 के नोट पर वैन लगने के छठे दिन भी बैंकों में रुपये जमा करने, निकालने और एक्सचेंज करने की होड़ मची रही. वहीं एटीएम पर भी लोगों की लंबी लाइनें दिखीं. हालांकि पूर्व के पांच दिनों की अपेक्षा सोमवार […]

बाजारों में सभी तरह के व्यवसायों पर पड़ा है व्यापक असर

जहानाबाद : 500 और 1000 के नोट पर वैन लगने के छठे दिन भी बैंकों में रुपये जमा करने, निकालने और एक्सचेंज करने की होड़ मची रही. वहीं एटीएम पर भी लोगों की लंबी लाइनें दिखीं. हालांकि पूर्व के पांच दिनों की अपेक्षा सोमवार को छठे दिन लोगों के बीच पूर्व से मची अफरा-तफरी में कमी आयी. कई लोगों ने दो हजार के नये नोट का दीदार किया. पांच सौ के नये नोट अभी बैंकों से उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. सोमवार को भी शहर की कई एटीएम बंद रहने और कुछ एटीएम में रुपये खत्म हो जाने की वजह से लोगों को निराश लौटना पड़ा. लोग पूर्व की तरह सुबह से ही लाइन में खड़े थे. ज्यादातर युवकों की संख्या देखी गयी.
जो रुपये एक्सचेंज करने के लिए बैंकों में जमे थे. सबसे ज्यादा भीड़ शहर के एसबीआइ एवं पीएनबी में थी. शहर के अरवल मोड़ के समीप एचडीएफसी और बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम बंद थी. दोपहर होते- होते कुछ बैंकों की एटीएम खाली हो गयीं. इलाहाबाद बैंक की एटीएम भी काम नहीं कर रही थी. नये प्रावधान के तहत लोगों ने 24 हजार रुपये तक की भी निकासी की. अब बिजली उपभोक्ता 24 नवंबर तक पांच सौ और एक हजार के नोट से अपना बिजली विपत्र जमा कर सकते हैं.
एसबीआइ मेन ब्रांच के प्रबंधक आनंद कुमार के अनुसार जिले में एसबीआइ की सभी 13 शाखाएं के अलावा 17 एटीएम से लोगों ने रुपये की निकासी की. रात आठ बजे तक एटीएम संचालित रहीं.
नोट बंदी से कारोबार पर पड़ा असर : शहर में संचालित लगभग सभी तरह के व्यवसाय पर नोट बंदी का असर पड़ा है. दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. कपड़ा व्यवसायी हों या रेडिमेड प्रतिष्ठान के संचालक या किराना, सर्राफा, फल और सब्जी के व्यवसायी सभी नोट बंदी से प्रभावित हुए हैं.
दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट लेने से अभी कोई परहेज नहीं है, लेकिन खुले पैसे नहीं रहने से जो ग्राहक आ रहे हैं, उन्हें लौटना पड़ रहा है. आम तौर पर गुलजार रहने वाला शहर का राजाबाजार, मेन बाजार, सट्टी मोड़, मलहचक मोड़ और कोर्ट एरिया के दुकानों में रौनक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें