24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य समाज का दर्पण है : न्यायाधीश

मनोज कुमार कमल द्वारा रचित पुस्तक मइया जिंदाबाद और मगही गुलदस्ता का विमोचन जहानाबाद नगर : स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय सह वाचनालय में मनोज कुमार कमल द्वारा रचित पुस्तक मइया जिंदाबाद और मगही गुलदस्ता का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार सिंह ने […]

मनोज कुमार कमल द्वारा रचित पुस्तक मइया जिंदाबाद और मगही गुलदस्ता का विमोचन

जहानाबाद नगर : स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय सह वाचनालय में मनोज कुमार कमल द्वारा रचित पुस्तक मइया जिंदाबाद और मगही गुलदस्ता का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार सिंह ने कमलजी के साहित्य की सराहना करते हुए कहा कि इनका साहित्य समाज का दर्पण स्वरूप है. इनकी किताब की प्रत्येक कहानी समाज सुधार के लिए एक उदाहरण स्वरूप है.
आज के समय में सभी लेखकों को इस तरह के साहित्य सृजन कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के साहित्यकार सिर्फ समस्या दिखाते हैं, लेकिन समाधान की ओर समाज का ध्यान आकृष्ट नहीं कराते. इससे समाज में असमंजस उत्पन्न हो जाता है. पूर्व आइजी गिरजानंदन शर्मा ने सभी मगही वासियों को भाषा के प्रति जागरूक होने के लिए कहा.
मगही अकादमी के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा ने मगही भाषा के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा अपनी चिरपरिचित शैली में 500 और 1000 के नोट पर एक कविता प्रस्तुत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्रहालय के सचिव रामवरण शर्मा ने व संचालन स्वार्गानुभूति ट्रस्ट के संस्थापक कमलेश कुमार शर्मा ने किया.
कार्यक्रम में संजय कुमार, डाॅ रविशंकर शर्मा, महेंद्र प्रसाद देहाती, रामनरेश शर्मा गुलशन, उमाशंकर सिंह सुमन, डाॅ रामध्यान शर्मा, अरबिंद कुमार आजाद, सुधाकर राजेंद्र, विनय शर्मा विनय, कृष्णमुरारी शर्मा, इंदू कश्यप आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में साहित्यकार मनोज कुमार कमल द्वारा मगध विश्वविद्यालय से मगही में प्रथम स्थान लाने के लिए पूनम कुमारी तथा नालंदा विश्वविद्यालय से मगही में प्रथम स्थान लाने के लिए कमलेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें